आईपीएल 2018 की शुरुआत होने में बस एक हफ्ता बाकी रह गया। सभी आठ टीमों के खिलाड़ी इस लीग में जलवा दिखने को बेकरार हैं। यहां जमकर रन बरसते हैं। इसका अंदाजा आज इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले सीजन में बल्‍लेबाजों ने 10 हजार रन तो चौके-छक्‍के से बनाए थे। आइए जानें आईपीएल 10 से जुड़े इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट्स...


95 हॉफसेंचुरी लगी थींआईपीएल का पिछला सीजन करीब 50 दिनों तक चला। इस दौरान सभी टीमों ने क्रिकेट प्रशंसकों को खूब एंटरटेन किया। आईपीएल 10 में कुल 60 मैच खेल गए थे। जिसमें 18,775 रन बने। इस दौरान 5 शतक और 95 अर्धशतक भी लगाए गए थे।अमला का हमला था जबर्दस्तसाउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला को टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। मगर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अमला ही थे। सबसे अधिक दो सेंचुरीज किंग्स इलेवेन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने लगाईं, जबकि दिल्ली के संजू सैमसन, पुणे के बेन स्टोक्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने एक-एक सेंचुरी लगाई थी। वार्नर थे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले


बॉल टेंपरिंग में एक साल का बैन झेल रहे डेविड वार्नर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वार्नर ने 14 मैचों में 58.27 की एवरेज से 641 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी शामिल हैं। वार्नर ने 126 रनों की पारी के साथ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।  भुवी ने चटकाए सबसे अधिक विकेट

जहां तक सबसे अधिक विकेटों की बात है तो हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 26 विकेट लिए। पुणे के जयदेव उनादकट ने 24 विकेट लिए, जबकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari