काफी मजेदार था आईपीएल 10, सिर्फ चौके-छक्कों से बने थे 10 हजार रन
95 हॉफसेंचुरी लगी थींआईपीएल का पिछला सीजन करीब 50 दिनों तक चला। इस दौरान सभी टीमों ने क्रिकेट प्रशंसकों को खूब एंटरटेन किया। आईपीएल 10 में कुल 60 मैच खेल गए थे। जिसमें 18,775 रन बने। इस दौरान 5 शतक और 95 अर्धशतक भी लगाए गए थे।
बॉल टेंपरिंग में एक साल का बैन झेल रहे डेविड वार्नर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वार्नर ने 14 मैचों में 58.27 की एवरेज से 641 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी शामिल हैं। वार्नर ने 126 रनों की पारी के साथ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।
जहां तक सबसे अधिक विकेटों की बात है तो हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 26 विकेट लिए। पुणे के जयदेव उनादकट ने 24 विकेट लिए, जबकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।