IPL मैच देख रहे दर्शकों को कैच लपकने पर मिलेंगे एक लाख रुपये आैर SUV कार जीतने का मौका
नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही। इस बार सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं दर्शकों पर भी पैसों की बारिश होने वाली है। इस बार बोर्ड ने तय किया है कि मैच के दौरान कोई सिक्स दर्शक दीर्घा में जाएगा तो एक हाथ से कैच लपकने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं सीजन के अंत में सबसे सर्वश्रेष्ठ कैच को टाटा की हैरियर एसयूवी कार दी जाएगी। बता दें ये फैसला तब लिया गया जब सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के अफिशियल पार्टनर टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर को आईपीएल 2019 का लीड ब्रांड घोषित किया।
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, 'हैरियर को आईपीएल के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार में शामिल किया जा रहा है। जहां एक हाथ से सिक्स पकड़ने वाले फैन को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यही नहीं सीजन के अंत में एक लकी फैन को कार दी जाएगी।' बता दें बोर्ड ने फिलहाल आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों का ही शेड्यूल जारी किया है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। यानी कि आईपीएल फैंस को पहली भिड़ंत धोनी बनाम कोहली के बीच देखने को मिलेगी। इस बार भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर आईपीएल जल्दी शुरु किया जा रहा। शुरुआती शेड्यूल 23 मार्च से 5 अप्रैल तक का जारी किया गया है मगर बोर्ड का कहना है इस दौरान चुनाव होता है तो शेड्यूल रिवाइज किया जाएगा।किस टीम के नाम है वनडे में सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड, भारत की 500वीं जीत पर नजरInd vs Aus : आज नागपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, यहां भारत को कभी नहीं हरा पाए कंगारू