जानें IPL में पहली बार कब फेंका गया था सुपर ओवर
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 51वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई को सुपर ओवर में जीत मिली। दरअसल MI ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद ने भी इतने ही रन बनाए। इसके बाव जीत-हार का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। जिसमें दोनों टीम को एक-एक ओवर खेलने को मिला और जिस टीम ने ज्यादा रन बनाए, उसे विजेता घोषित कर दिया गया। वैसे आपको बता दें आईपीएल हिस्ट्री में ये नौवां मौका है जब सुपर ओवर खेला गया।2009 में इनके बीच हुआ था पहला सुपर ओवर
आईपीएल में सुपर ओवर की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। इस लीग का पहला सुपर ओवर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। ये मैच 23 अप्रैल 2009 को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हुआ था। जिसमें KKR और RR दोनों ने 150 रन बनाए। बाद में सुपर ओवर में बाजी राजस्थान ने मारी।सबसे ज्यादा सुपर ओवर खेलने वाली टीम
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर खेलने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राॅयल्स हैं। इन दोनों टीमों ने कुल तीन-तीन बार सुपर ओवर मैच खेला जिसमें केकेआर को एक भी बार जीत नहीं मिली। वहीं राजस्थान ने दो बार जीत के झंडे गाड़े।किस साल हुए सबसे ज्यादा सुपर ओवरआईपीएल का यह 12वां सीजन है। इन सालों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर मैच खेले गए। साल 2013 में भी दो सुपर ओवर मैच हुए थे और इस साल भी दो बार सुपर ओवर में भिड़ंत हो चुकी है। हालांकि इस सीजन अभी कुछ मैच बाकी हैं ऐसे में उम्मीद है कि इस बार पिछला रिकाॅर्ड टूट सके।IPL 12 में सबसे ज्यादा विकेट ले चुका ये गेंदबाज छोड़कर जा रहा आईपीएलIPL छोड़कर गया ये कैरेबियाई खिलाड़ी शामिल हुआ इंग्लैंड की टीम में, खेलेगा वनडेये हैं आईपीएल के सुपर ओवर मैच
टीमें | साल |
कोलकाता बनाम राजस्थान | 2009 |
चेन्नई बनाम पंजाब | 2010 |
हैदराबाद बनाम बैंगलोर | 2013 |
बैंगलोर बनाम दिल्ली | 2013 |
कोलकाता बनाम राजस्थान | 2014 |
राजस्थान बनाम पंजाब | 2015 |
गुजरात बनाम मुंबई | 2017 |
दिल्ली बनाम कोलकाता | 2019 |
मुंबई बनाम हैदराबाद | 2019 |