आईपीएल-10 में सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए गए 10,662 रन, देखें मजेदार फैक्ट्स
बीते 50 दिनों से क्रिकेट फैंस को एंटरटेन कर रहे आईपीएल-10 में कुल 10,662 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बने। इस साल कुल 60 मैच खेले गए। इस दौरान आठ टीमों ने कुल 18,775 रन बनाए, जिसमें से आधे से अधिक रन चौकों और छक्कों से निकले। हालांकि इस दौरान कुल 708 विकेट भी गिरे, लेकिन पांच सेंचुरीज और 95 हाफसेंचुरीज भी लगीं।
बल्लेबाजों में चमके वार्नर और अमला
सबसे अधिक दो सेंचुरीज किंग्स इलेवेन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने लगाईं, जबकि दिल्ली के संजू सैमसन, पुणे के बेन स्टोक्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने एक-एक सेंचुरी लगाई। वार्नर ने 126 रनों की पारी के साथ इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यही नहीं, वार्नर ने इस साल अधिक रन बनाए। वार्नर ने इस साल का ऑरेंज कैप भी जीता। वार्नर ने 14 मैचों में 58।27 की एवरेज से 641 रन बनाए, जिसमें एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी शामिल हैं। कोलकाता नाइट राइड्र्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे। गंम्भीर ने 16 मैचों में 498 रन बनाए, जबकि सनराइजर्स के ही शिखर धवन 479 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जहां तक सबसे अधिक विकेटों की बात है तो हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 26 विकेट लिए। पुणे के जयदेव उनादकट ने 24 विकेट लिए, जबकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी हुआ इस बारलीग के इस सीजन में जो सबसे तेज गेंद फेंकी गई उसकी रफ्तार 153।3 किलोमीटर प्रति घंटे रही।इसके बावजूद बल्लेबाजों ने कुल 705 छक्के लगाए।किंग्स इलेवेन पंजाब और मुंबई के बीच हुए 51वें मैच में सबसे ज्यादा 36 चौके और 26 छक्के लगाए गए।एक मैच ऐसा रहा जो सुपर ओवर तक गया और एक मैच ऐसा भी रहा, जिसका फैसला अंतिम गेंद पर हुआ।इस सीजन में सबसे लंबा छक्का 109 मीटर का रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत का सबसे बड़ा अंतर 146 रनों का रहा।इसी तरह लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का सबसे बड़ा अंतर 10 विकेट का रहा।इस साल तीन हैट्रिक लगीं और एंड्रयू टाई ने इस सीजन में पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी (17-5) का रिकार्ड बनाया।
पुणे के आलराउंडर बेन स्टोक्स को मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
IPL-10 : हार कर भी जीतने वाले बाजीगर रहे डेविड वॉर्नरCricket News inextlive from Cricket News Desk