Apple के 39,000 वाले iPhone SE की असल कीमत है 10,574 रुपये
ऐसी है जानकारी
IHS की ओर से बताया गया है कि इस iPhone को बनाने में सिर्फ 10,574 रुपये का ही खर्च बैठा है। कंपनी अपने इस iPhone को मनमानी और ज्यादा कीमत पर भारत में बेचकर तिगुने से भी ज्यादा लाभ कमाना चाहती है। इस बात का खुलासा IHS के विश्लेषक एंड्रयू रैसवाइलर ने किया।
इन तीनों को एक कर किया गया है तैयार
उन्होंने बताया कि फोन में कई खूबियां बताकर इसे इतनी ज्यादा मनगढ़ंत कीमत पर भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। फोन में इसकी पिछली तीन पीढ़ियों का मिश्रण बताया गया है। iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6s। इन तीनों फोनों की खूबियां कंपनी के इस फोन पर मिलेंगी।
तीनों के पार्ट्स को किया गया है री-साइकिल
इस तरह से इसमें कोई दो राय नहीं है कि फोन पर तीनों फोनों की मिली-जुली खूबियां एकसाथ आपको मिलेंगी, लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस iPhone SE को बनाने में इसके कई पार्ट्स इन तीनों फोनों के पार्ट्स को री-साइकिल करके लगाया गया है। उसके बावजूद मेकिंग कॉस्ट से फोन की बाजार में कीमत दोगुनी से भी ज्यादा बताई जा रही है।