लाख रुपए में बिकने वाला iPhone बनता है 100 रुपए के रॉ मैटीरियल से?
आपको बता दें कि दुनिया की फेमस ऑनलाइन रिसर्च और स्टैट्स जारी करने वाली कंपनी Statista ने आईफोन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के इस सबसे महंगे फोन को बनाने में लगने वाले रॉ मटीरियल की कीमत 100 रुपए से भी कम, करीब 1.03 डॉलर यानि 66 रुपए के आसपास होती है। Statista ने अपनी वेबसाइट पर आईफोन के रॉ मटीरियल का चार्ट जारी करके बताया है कि किस डिवाइस के लिए कितनी कीमत का रॉ मटीरियल यूज किया गया है। इतने कीमती फोन की असली कीमत जानकर कुछ लोगों को शॉक लग सकता है।
अभी अभी ऐपल ने अमेरिका में आईफोन के नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं और जल्दी ही बाकी दुनिया भी आईफोन के नए मॉडल खरीद पाएगी। ऐपल ने यूं तो आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन मार्केट में आईफोन एक्स की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। आपको बता दें कि जिस आईफोन में लगने वाले रॉ मटीरियल की कीमत सुनकर आप चौंक रहे हैं उसी का आईफोन एक्स मॉडल की कीमत इंडिया में बहुत ज्यादा होगी। इस फोन के 64 जीबी मॉडल की कीमत 89 हजार तो 256 जीबी मॉडल की कीमत 1 लाख से ऊपर होगी। Source
Technology News inextlive from Technology News Desk