दुनिया के सबसे चर्चित फोन एप्‍पल ने आईफोन के नये सेगमेंट को लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है। नये आईफोन का लुक देखने के बाद आप चाहेंगे कि आप उसे जल्‍द से जल्‍द खरीदें।

जल्द ही एप्पल लॉन्च करेगी आईफोन 8

एप्पल आईफोन 8 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में बेजल नहीं होगा। इसका डिस्प्ले बेजल लैस होगा। फोन की डिस्प्ले के बाद डिस्प्ले के चारो तरफ जो बॉडी होती है उसे बेजल कहते हैं। कंपनी इस फोन को इसी साल सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एप्पल ने अपनी तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आईफोन 8 की स्क्रीन 5.8 इंच की होगी। आईफोन 8 का डुअल रियर कैमरा हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टिकल हो सकता है। सैमसंग की तरह इस बार एप्पल भी बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा। आईफोन 8 वाटरप्रूफ होगा। वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें ऑगमेंटेड रियलटी फीचर्स मौजूद होंगे। इस स्मार्टफोन में ओ एलइडी डिस्प्ले होगा। नए आईफोन 8 में ऐप्पल A11 चिपसेट होगा। 

आईफोन 8 में होंगे ये शानदार फीचर्स

आईओएस 11 अपडेट के साथ आईफोन 8 पहले से ज्यादा स्मार्ट होगा। यह आपके आस-पास के बारे में आपको अवगत कराएगा। यह आने वाली मीटिंग्स के समय और जगह की भी जानकारी देगा। आईफोन 8 का अपडेट फोन कैमरा फोन को पहले से ज्यादा बेहतर बनाएगा। इससे खींची गई फोटो जेपीइजी फाइल फॉर्मेट को एचइआईएफ के साथ रिप्लेस करेगी। नए फॉर्मेट से फाइल का साइज दोगुना घटाया जाएगा। साथ ही लो लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा। जो आईफोन 8 के कैमरा को ज्यादा दमदार बनाने में मदद करेगा। आईओएस 11 सिर्फ फोन की इमेज के साइज को ही कम नहीं करेगा बल्कि वीडियो के साइज को भी दोगुना घटा देगा। आईफोन 8 के रियर पैनल पर बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra