15 मार्च को लॉन्च हो सकता है एप्पल का 4 इंच वाला iPhone 5se
इमेज और स्पेसिफिकेशंस लीक
अभी कुछ ही दिन गुजरे हैं जब Apple के 4 इंच iPhone के लॉन्च होने की तारीख मार्च की बताई गई थी। Apple iPhone 5se के हाल ही में घोषित किए गए फीचर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मींद है, सिवाए इसके फिंगरप्रिंट रीडर और 3D टच के अलावा। Apple का ये छोटा iPhone 5s काफी कुछ iPhone 6 मॉडल के जैसा ही है।
ऐसा है कुछ मॉडल
फोन के बैक में 8 MP का रियर कैमरा और 1.2 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे की बात करते हैं तो ये भी सामने आता है कि इसके सेंसर और हार्डवेयर बड़े पैनोरमा शॉट और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ऑटोफोकस की भी सुविधा देगा। इसके साथ ही Apple Pay और अन्य कम्यूनिकेशन के लिए इसपर यूजर को NFC चिप की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ब्लूटूथ 4.2, VoLTE, 802.11ac Wi-Fi भी मिलेगा। फोन पर iPhone 6 की तरह M8 को-प्रोसेसर के साथ Apple A8 चिपसेट मिलेगा।