एप्‍पल इस साल का अपना पहला इवेंट 15 मार्च को ऑर्गेनाइज करेगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस मौके पर अपना अगला 4 इंच वाला आईफोन भी लॉन्‍च कर सकती है। इसके अलावा iPad Air 3 के भी और एप्‍पल वॉच के मार्केट में आने की संभावना जताई जा रही है।

इमेज और स्पेसिफिकेशंस लीक
अभी कुछ ही दिन गुजरे हैं जब Apple के 4 इंच iPhone  के लॉन्च होने की तारीख मार्च की बताई गई थी। Apple iPhone 5se के हाल ही में घोषित किए गए फीचर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मींद है, सिवाए इसके फिंगरप्रिंट रीडर और 3D टच के अलावा। Apple का ये छोटा iPhone 5s काफी कुछ iPhone 6 मॉडल के जैसा ही है।

ऐसा है कुछ मॉडल

फोन के बैक में 8 MP का रियर कैमरा और 1.2 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे की बात करते हैं तो ये भी सामने आता है कि इसके सेंसर और हार्डवेयर बड़े पैनोरमा शॉट और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ऑटोफोकस की भी सुविधा देगा। इसके साथ ही Apple Pay और अन्य कम्यूनिकेशन के लिए इसपर यूजर को NFC चिप की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ब्लूटूथ 4.2, VoLTE, 802.11ac Wi-Fi भी मिलेगा। फोन पर iPhone 6 की तरह M8 को-प्रोसेसर के साथ Apple A8 चिपसेट मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari