एप्‍पल ने अब तक के सारे आईपैड को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने इस बार सबसे बड़े और सबसे तेज आईपैड को लॉन्च किया है। सबसे खास बात तो यह है कि 12.9 इंच के आईपैड प्रो में फुल साइज की-बोर्ड और एप्पल पेंसिल साथ है। फीचर्स तो इसके खास हैं साथ ही यह एक इंटरटेनमेंट डिवाइस है।

यह है सबसे अलग :-
एप्पल का यह आईपैड प्रो न तो स्मार्टफोन कैटेगरी में आता है न ही कंप्यूटर में। जबकि कंपनी ने इसे कंप्यूटर के विकल्प के तौर पर लॉन्च किया है। आईपैड प्रो पहली ऐसी डिवाइस है जिसका स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशन वादे के मुताबिक है। यानी कि कंपनी ने जैसे फीचर्स की बात कही थी, इसमें सबकुछ शामिल है। वैसे एक नजर में देखा जाए तो यह टैबलेट कैटेगरी में गिना जाता है लेकिन इसका साइज इतना बड़ा है कि यह अलग ही एक्सपीरियंस दिलाता है।
आम टैबलेट से तीन गुना तेज :-
इस फोन का साइज काफी बड़ा है। इसमें 12.9 इंच, 56 लाख पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। इसके साइज को देखते हुए इसका भार भी कुछ ज्यादा नही है। इसका वजन 712 ग्राम और इसकी मोटाई 6.9 एमएम है। यह वर्तमान में बाजार में मौजूद आईपैड के मुकाबले करीब 22 गुना तेज काम करता है। इसकी बैटीरी लाइफ में कुछ कम नहीं हैं। एक बार फुल चार्ज पर यह लगभग 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस आईपैड में एप्पल ने स्पीकर भी काफी जबर्दस्त दिए हैं। इसमें 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम है। इसमें 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा होगा है। जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार बताई जा रही है। एप्पल आईपैड प्रो तीन वैरिएंट के साथ यानी 32,128,और 128 जीबी के साथ आया है।

लाइट एंड साउंड :-

एप्पल के इस टैबलेट के डिस्प्ले की लाइट काफी बेहतरीन है। यदि आप डायनेमिक कंटेंट जैसे कि विडियो या गेम खेलते हैं तो इसकी स्क्रीन डिस्प्ले रेट को अपने आप एडजस्ट कर लेगी। हालांकि इसका बड़ा साइज यूजर्स को थोड़ा परेशानी में डाल सकता है क्योंकि अगर यह एकबार हाथ से स्लिप हो गया, तो काफी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं साउंड की बात करें तो मूवी देखते वक्त साउंड क्वॉलिटी सबसे अहम होती है ऐसे में इसका साउंड काफी अच्छा है। आइपैड प्रो की खासियतों में इसकी दमदार साउंड भी है। आईपैड के चारों कॉर्नर्स में स्पीकर लगे हुए हैं जोकि डायनेमिकली बेस नोट से लेकर हाई-फ्रीक्वेंसी के अनुसार चेंज होते रहते हैं। एप्पल का दावा है कि यह मैकबुक से कहीं ज्यादा लाउड है। टेस्टिंग के दौरान इसकी आवाज तेज और स्पष्ट सुनाई पड़ती है यानी कि यह कंपनी के दावे पर खरा उतरता है। इसकी दूसरी बड़री खूबी यह है कि इसके चारों कॉनर्स पर स्पीकर लगे हुए हैं जिसमें कि टॉप स्पीकर हाई फ्रीक्वेंसी प्रोड्यूस करते हैं जबकि नीचे वाले बेस नोट को रिप्रोड्यूस करते हैं।
स्मार्ट कीबोर्ड एंड पेंसिल, बैटरी :-
पिछले आईपैड में यूजर्स के लिए एक्सेसरीज ऑप्शनल थीं लेकिन इस आईपैड प्रो को बिना कीबोड और पेंसिल के यूज करना शायद बेवकूफी होगी। क्योंकि इसका कीबोर्ड काफी स्मार्ट है और यह आपको नया एक्सपीरियंस भी देगा। इसमें न तो कोई मैकेनिकल पार्ट है और न ही फिजिकल गैप। इसके अलावा कीबोर्ड को अलग से चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा। इसकी एप्पल पेंसिल भी काफी खास है 30 सेकेंड चार्ज करते ही इसे आप 30 मिनट तक यूज कर सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 8-10 घंटे तक काम करता है। जिसमें कि आपके ईमेल और ब्राउजिंग भी शामिल है। इसके अलावा इस आईपैड में 8एमपी का रियर और 1.2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

3D Touch की है कमी :-

एप्पल द्वारा किया गया लेटेस्ट इनवेंशन उसका 3डी टच है। ऐसे में यूजर्स को उम्मीद थी कि कंपनी आईपैड प्रो में 3डी टच की फैसेलिटी देगी लेकिन इस मामले में यूजर्स को निराशा हाथ लगती है।
Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari