The iPad Air is currently the lightest 10-inch 9.7 to be specific tablet in the market and manages to beat the Sony Xperia Tablet Z as well by a good margin. But is the drastic weight shedding and new internals worth the higher starting price? Let’s see if the Air can make a strong enough case for itself...


Design and buildइससे पहले आए आईपैड्स से ‘एयर’ देखने में बिल्कुल अलग है. पहली ही नजर में यह आपको आईपैड मिनी से बड़ा लगेगा. इसमें यूज किया गया व्हाइट या ब्लैक कलर काफी अच्छा लगता है और बॉडी में यूज किया गया एलुमिनियम भी इसे बेहतरीन लुक देता है. यह टैब 7.5 एमएम का है और काफी पतला है. हालांकि, सोनी एक्सपीरिया जेड टैबलेट, 6.9 एमएम की चौड़ाई के साथ सबसे पतला टैब बना हुआ है. इसके वेट में भी काफी इम्प्रूवमेंट किया गया है और यह टैब सिर्फ 469 ग्राम का है. इसका फ्रंट कैमरा 1.2 एमपी का है. हालांकि इस टैब में टच आईडी के लिए आईफोन5एस की तरह फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. इसके स्टीरियो स्पीकर की क्वालिटी काफी अच्छी है. वॉल्युम लेवल काफी लाउड है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना देता है. इसकी बॉडी पर फिनिशिंग काफी अच्छी की गई है.


इस टैब में 2 माइक्रोफोन दिए गए हैं और इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है, यह कैमरा 1080पी क्वालिटी के वीडियो कैप्चर करता है. वेट कम किए जाने के चलते आप इसे एक हाथ से ईजिली यूज कर सकते हैं. Features

एप्पल के टैब्स का डिसप्ले हमेशा से ही बेहतरीन रहा है. इसका आईपीएस रेटिना डिसप्ले बाकी टैब्स से बेहतर है, इसके कलर्स और सेंसिटिविटी भी शानदार है. आईओएस 7 बड़ी स्क्रीन पर अपना कमाल अच्छी तरह से दिखाता है. इसमें 64 बिट कम्प्यूटिंग का ऑप्शन अवेलेबल है और हम उम्मीद करते हैं कि यह इम्प्रूवमेंट हमें एंड्रॉएड में भी देखने को मिलेगा. यह नई चिप काफी तेज है और कई हेवी गेम्स भी इस टैब पर बेहतर तरीके से चलते हैं. यह टैब कुछ वक्त के बाद गर्म जरूर होता है पर यह अनकम्फर्टेबल नहीं है. इसकी 16 जीबी मेमोरी में से आप सिर्फ 12.8 जीबी मेमोरी ही यूज कर सकते हैं. मेमोरी कम इसलिए भी पड़ सकती है क्योंकि आईपैड एप्स बड़े साइज की होती हैं. कुछ रीजंस के चलते, एप्पल अपने मोबाइल प्रॉडक्ट्स में एक्सपैंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं देता है और यह अभी तक इसकी सबसे बड़ी कमी साबित हो रही है. Connectivityहम जिस वर्जन का रिव्यू कर रहे थे वह वाई-फाई मॉडल है यानी इसमें एलटीई/3जी या जीपीएस जैसे ऑप्शंस अवेलेबल नहीं हैं. पर आपको इसमें ड्यूअल-बैंड वाई-फाई ‘एन’, ब्यूटूथV4.0 और लाइटनिंग जैक के जरिए टीवी-आउट का ऑप्शन जरूर मिलता है.

यहां आपके लिए ‘सिरी’ भी अवेलेबल है. हालांकि, यह गूगल वॉइस की तरह इंडियन एक्सेंट को अच्छे से नहीं समझ पाता है पर थोड़ी कोशिश के बाद यह काम करता है. Battery lifeएक स्लिम टैब होने के बावजूद यह आपको मीडिया प्लेबैक के लिए 10 घंटों तक की बैट्री लाइफ ऑफर कर सकता है. हमारे टेस्ट के दौरान, एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद हमने इसे दो दिनों तक यूज किया. इस दौरान हमने इसपर मैग्जीन्स पढ़ीं, वेबसाइट्स सर्फ कीं, कुछ वीडियोज देखे और गेम्स खेले. इसका स्टैंडबाई टाइम बेहतरीन है और अगर आप इसे यूज नहीं करते हैं तो इसकी बैट्री कई दिनों तक टिक सकती है. यह हमें एंड्राएड टैब्स में देखने को नहीं मिलता है. SpecificationsOS                                       iOS, 7.0.2Display (in pixels)             2048 x 1536Display Technology            LED-backlit Retina display with IPS technologyScreen Size (in inches)    9.7Display Features               Multi touch, Fingerprint-resistant oleophobic coating, ambient light Sensor, Scratch resistant glassProcessor                           A7, Dual Cores, 1.3 GhzInternal Storage                16 GBRAM                                    1 GB DDR3Sensors                               Accelerometer, Digital Compass, Three axis Gyro Sensor, GPSHeadphone Connector        3.5mmFront Camera MP                1.2Rear Camera MP                  5
Camera Features                 Autofocus, Flash, Front Facing Camera, Geo-tagging, touch focus, face detection Multimedia Features PowerVR G6430 (quad-core graphics),Video recording, Built in Speaker, Microphone,Lightning connector, 1080p HD Playback, MicroUSBPrice                                    35,900 (approx.) *Given price may vary from the original product.Powered by tech2

Posted By: Surabhi Yadav