Inzamam-ul-Haq Birthday: आलू कहने पर बैट लेकर फैन के पीछे भागे थे इंजमाम, काफी रोचक है ये स्टोरी
कानपुर। Inzamam-ul-Haq Birthday 3 मार्च 1970 को मुल्तान में जन्में इंजमाम उल हक पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। इंजमाम ने अपने देश के लिए 16 साल तक क्रिकेट खेला और कई रिकॉर्ड बनाए। टेस्ट में 329 रन की पारी कौन भूल सकता है। वहीं वनडे में इस खिलाड़ी के नाम 11 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। यह सब कीर्तिमान इंजमाम ने तब बनाए, जब उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं देती थी। इंजी के करियर की सबसे बड़ी मुसबीत उनके शरीर में बढ़ी हुई चर्बी थी। जिसके चलते उन्हें कई बार रन आउट होना पड़ता था वहीं अक्सर उनका मजाक भी उड़ाया जाता था। ऐसा ही एक मजाक से जुड़ा किस्सा सबसे ज्यादा चर्चित है, जब आलू कहने पर इंजी ने बैट लेकर एक फैंस को दौड़ा लिया था।
इंजमाम को आलू कहकर मजाक उड़ाया गयाये बात 1997 की है, कनाडा के टोरंटो शहर में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टोरंटो कप का आयोजन किया गया। इस सीरीज में भारत और पाक के बीच कई मैच होने थे। पहले मुकाबले में तो भारत को 20 रन से जीत मिली। मगर बवाल हुआ दूसरे मुकाबले में। भारत ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 116 रन पर ऑलआउट कर दिया था। अब बारी थी टीम इंडिया की बैटिंग की। खैर दूसरी इनिंग शुरु हुई, पाकिस्तान के फील्डर मैदान में उतरे। इंजमाम बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। तभी कनाडा बेस्ड एक इंडियन ने इंजमाम का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया। इस शख्स का नाम शिव कुमार थिंड था। यह मेगाफोन (माइक) लेकर इंजी के मोटेपन का मजाक उड़ा रहा था। पहले तो इंजमाम यह सहते गए। इस बीच ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। उस वक्त भारत एक विकेट खोकर 45 रन बना चुका था।
8️⃣8️⃣3️⃣0️⃣ Test runs 🔥1️⃣1️⃣7️⃣3️⃣9️⃣ ODI runs 🤯
Happy 50th birthday to Inzamam-ul-Haq! pic.twitter.com/F7IgsHpYMS— ICC (@ICC)
यही ड्रिंक्स ब्रेक पूरे बवाल की जड़ बना। ब्रेक के दौरान पाकिस्तान का एक खिलाड़ी बल्ला लेकर बाउंड्री लाइन के बाहर खड़ा हो गया। इसके बाद जैसे ही शिव कुमार थिंड ने इंजमाम का दोबारा मजाक उड़ाया। इंजी आग बबूला होकर बैट लेकर उस फैन की तरफ दौड़ पड़े। यह तो अच्छा हुआ कि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इंजमाम को पकड़ लिया, नहीं तो शिव कुमार का सिर फूटना तय था। इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट भी बीच-बचाव करने आ गया। खेल करीब 45 मिनट तक रुक रहा और भारत-पाक टीम के कप्तानों ने मिलकर दर्शकों को शांति से बैठने के लिए कहा, तब जाकर मैच स्टार्ट हुआ जिसमें भारत को जीत मिली। मैच के बाद इंजमाम को अपनी गलती का अहसास हुआ। हालांकि उनका यह भी कहना था, कि आखिर मैं कितना बर्दाश्त करता। वो शख्स उनके धर्म, देश और परिवार को गालियां दे रहा था। मैं भी एक इंसान हूं, कोई कैसे बर्दाश्त कर सकता है कि लोग उसके खिलाफ इतना अपशब्द इस्तेमाल करे।
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियरदाएं हाथ के बल्लेबाज रहे इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट खेले हैं जिसमें 49 की एवरेज से 8830 रन बनाए। इसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 378 मैच खेलकर 11739 रन बनाए। इसमें 10 शतक और 83 हॉफसेंचुरी शामिल हैं।