सुबह उठ कर एक हाथ मे अखबार और दूसरे हाथ मे कड़क चाय की प्‍याली यह एक भारतीय की पहचान है। चाय की चुस्कियों के बिना दिन अधूरा होता है। जब तक सुबह-सुबह बेड पर होंठो से चाय नहीं लगती है तब तक सुबह कुछ अधूरी सी लगती है। ऑफिस हो या घर मीटिंग को या फ्रेंड्स के साथ कॉलेज की कैंटीन मे मस्‍ती चाय के बिना सब कुछ अधूरा होता है। लेकिन आज हम आप को कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर आप चौंक जाएंगे। क्‍या आप जानते हैं कि चाय आप के व्‍यक्त्वि के रहस्‍य को भी खोल सकती है।


ग्रीन टीये चाय पीने वाले लोग ट्रेंड्स को फॉलो करना चाहते हैं। इन्हे प्रभावित करना आसान होता है। बिना चीनी की दूध वाली चायदिल से आप एक परम्परावादी हैं। आप जानते हैं कि जिंदगी में आपको क्या करना है औरे कैसे कामयाबी हासिल करनी है।दूध वाली मीठी चायऐसी चाय पीने वाले अपने मन के आधीन होते है। अपनी इच्छाओं को पूरा करने से ये कभी पीछे नहीं हटते हैं। ये खुद को भरपूर पैम्पर करते हैं। हाफ एंड हाफ टीऐसी चाय पीने वालों को फैसले लेने में कई बार कठिनाईयों का सामना करना होता है। ये लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं। ये अपने आज को और बीते हुए कल को जोड़ कर चलते हैं।
दार्जिलिंग चायदार्जिलिंग चाय यानी हरी पत्तियों से बनी हुई चाय। ऐसी चाय पीने वालों को सलीके से काम करना पसंद होता है। चाय आपकी दिनचर्या में अहम और अलग जगह रखती है।डीकैफ


ये दिन भर की थकान को मिटाने के लिए चाय पीते हैं। खुद को रिलैक्स करते हुए चाय पीना इन्हे बहुत भाता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra