करोड़पति बनने का सपना तो हर किसी का होता है। ऐसे में अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो सरकार की इस स्कीम की वजह से ये और भी आसान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि करोड़पति बनने के लिए आपको करना क्या होगा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। करोड़पति बनना आज के समय में हर मिडिल क्लास आदमी का सपना है। जिसके लिए लोग तरह तरह के प्लान्स अपनाते हैं। अपनी की हुई कमाई में से छोटी-छोटी बचत करते हैं। अलग अलग फंड में इन्वेस्ट करते हैं। ये सोचकर कि इन फ्यूचर उन्हें ये इन्वेस्टमेंट विथ इंटरेस्ट मिलेगी। जिससे भविष्य में उनके पास पैसा ही पैसा होगा। अगर आप भी इस तरह की सोच रखते हैं, तो सरकार की ये स्कीम आपके लिए ही है। जिसमें इन्वेस्ट करने के बाद आपका पैसा तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही आपको जोरदार रिटर्न भी मिलेगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम की। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आप 416 रूपये रोजाना के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इंटरेस्ट रेट है काफी इंटरेस्टिंग
पीपीएफ स्कीम की सबसे खास बात इसका इंटरेस्ट रेट है। अब देखिए सरकार की स्कीम होने की वजह से इसमें आपके पैसे तो सेफ हैं ही। इसके साथ ही आपको 7.1 परसेन्ट की रेट से इंटरेस्ट भी मिल रहा है। तो अगर आप भी अपने फ्यूचर के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करना चाहते हैं। तो इस स्कीम में इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

बेहद कम पैसों से कर सकते हैं इन्वेस्ट
बात करें पीपीएफ में इन्वेस्टमेंट की तो आप मिनिमम 500 रूपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है लेकिन इसे पांच पांच साल करके बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से इन्वेस्टमेंट के टाइम पीरियड को आगे बढ़ाकर ही आप अपने करोड़पति बनने के सपने को भी पूरा कर सकते हैं।

क्या है पूरा फार्मूला
अब आप सोच रहे होंगे कि केवल 416 रूपये से कोई करोड़पति कैसे बन सकता है। तो आइए आपको पूरा फार्मूला समझाते हैं। देखिए फार्मूला बेहद सिंपल है। जब महीने पर आप 12,500 रूपये इन्वेस्ट करते हैं तो इस हिसाब से सालाना आप 1.5 लाख रूपये इन्वेस्ट करेंगे। इस हिसाब से पीपीएफ का मैच्योरिटी टाइम 15 साल होता है। अब जब आप इस टाइम पीरीयड को पांच पांच साल आगे बढ़ाएंगे तो कुल मिलाकर हो जाएंगे 25 साल। इन 25 सालों में आपके इकठ्ठे होंगे करीब 1 करोड़ रूपये से कुछ ज्यादा। अब जब इन पैसों पर 7.1 परसेन्ट की इंटरेस्ट रेट से कैलकुलेट करेंगे तो 25 सालों के हिसाब से ये करीब 1,03,08,015 रूपये होंगे। तो देखा आपने कितना सिंपल है करोड़पति बनने का ये फार्मूला।

टैक्स की भी कर सकते हैं बचत
पीपीएफ की इस स्कीम को लोग रिटायरमेंट प्लान भी कहते हैं। दरअसल पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में किस्तों के साथ साथ एकमुश्त पैसे भी इन्वेस्ट किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सबसे खास बात ये है कि पीपीएफ इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्ट पैसे , मिलने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

Posted By: Inextlive Desk