अमेरिका में व्‍हाइट हाउस की सुरक्षा इन दिनों और भी बढ़ा दी गई है. पिछले दिनों व्‍हाइट हाउस में एक अज्ञात व्‍यक्ति के घुसपैठ के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस ने राष्‍ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. राष्‍ट्रपति के प्रवक्‍ता ने यह जानकारी दी कि वाशिंगटन इस घटना से सकते में है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्‍यक्ति व्‍हाइट हाउस में घुस आया था. हालांकि नॉर्थ पोर्टिको क्षेत्र में प्रवेश करने के पहले ही उसे तत्‍काल गिरफ्तार कर लिया गया था.

पहले भी पकड़ा जा चुका है कई संदिग्ध लोगों को  
इससे पहले भी सुरक्षा गार्डस ने कई बार व्हाइट हाउस के चारों तरफ खड़ी सुरक्षा दीवार के आस पास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से बाड़ लांघकर परिसर में घुसने की यह पहली घटना है. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा है कि सीक्रेट सर्विस की निदेशक जूलिया पियरसन ने पिछले सप्ताह घटी घटना के लिए व्यापक समीक्षा शुरू की है.
ओबामा घुसपैठ के दौरान नहीं थे व्हाइट हाउस में
प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा से घटना के बारे में चर्चा की है. उन्होंने बताया कि ओबामा घुसपैठ की घटना के दौरान व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. वह अपने परिवार के साथ सप्ताहांत की छुट्टियां मनाने कैंप डेविड गए हुए थे. प्रवक्ता ने कहा, कि राष्ट्रपति का परिवार व्हाइट हाउस में रहता है, तो जाहिर है कि वह शुक्रवार रात घटी घटना से चिंतित होंगे.
बीते दिनों घुसपैठ करने वाले की हुई पहचान
व्हाइट हाउस में बीते शुक्रवार घुसपैठ करते हुए पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उमर गोंजालेज के रूप में की गई है. उसके परिवार का कहना है कि वह इराक युद्ध के बाद से सदमे में है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. ओबामा ने कहा कि फिलहाल उन्हें सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स पर पूरा भरोसा है. उनके होते हुए व्हाइट हाउस या उनके परिवार पर कोई खतरा नहीं आ सकता.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma