ऋषिकेश मुखर्जी का ना‍म हिन्दी फिल्मों में एक ऐसे फिल्मकार के रूप में विख्यात हैं जिन्होंने बेहद मामूली विषयों पर संजीदा फिल्‍में बनाने के बावजूद उनके मनोरंजन पक्ष को हमेशा मजबूत रखा। हिन्दी फिल्मों में चले आ रहे चालू मसाला और ड्रामे के अलावा भी दर्शकों को गुदगुदाने का मौका दिया। बॉलिवुड के सुहाने सफर में एक समय ऐसा भी था जब कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों के बीच अपनी बेहतरीन पैठ जमाई थी। ड्रामा और एक्शन से भरी फिल्मों के बीच कुछ ऐसी कॉमेडी फिल्में ऐसी भी थीं जो दर्शकों को आज भी हंसने पर मजबूर करती है।


2- चुपके चुपकेचुपके चुपके एक कामेडी फिल्म थी। 75 के दशक मे बनी इस फिल्म मे धर्मेन्द्र शर्मीला टैगोर जैसे कलाकार थे। जिनकी बेहतरीन आदाकारी ने दर्शकों को गुदगुदा कर रख दिया। फिल्म आज भी दर्शकों को हसने के लिए मजबूर कर देती है। 4- आनंद70 के दशक मे बनी इस फिल्म मे राजेश खन्ना ने एक जिंदादिल इंसान का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी दोस्ती और प्यार के तानेबाने को लेकर बुनी गई है। फिल्म मे अमिताभ बच्चन ने आनंद के दोस्त की भूमिका निभाई थी। 6- अचानक
अचानक 1973 मे बनी रोमांस कामेडी और क्राइम थ्रिलर पर आधारित फिल्म थी। फिल्म मे विनोद खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म मे एक फौजी और उसकी पत्नी के प्रेम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।


9- बावर्ची ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा 1972 में निर्मित फिल्म बावर्ची पारिवारिक कथा पर आधारित है। फिल्म शानदार कामेडी है। फिल्म मे मुख्य पात्र राजेश खन्ना, जया भादुरी निभाया था। 10- कुली

फिल्म कुली एक्शन और रोमांस का शानदार मिश्रण था। फिल्म मे अमिताभ बच्चन और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका मे थे। अमिताभ ने फिल्म मे एक कुली का रोल निभाया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra