असहिष्णुता विवाद पर फरहान ने कुछ ऐसे किया आमिर, शाहरुख का समर्थन
विरोध झेलना पड़ाबॉलीवुड में एक बार फिर असहिष्णुता विवाद चर्चा में आ गया है। हालांकि इस बार किसी ने इस पर बयान नहीं दिया बल्िक इसका समर्थन किया है। जी हां अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि हाल ही में अभिनेता आमिर खान और अभिनेता शाहरुख खान को देश में कथित रूप से बढ़ती असहिष्णुता के विचार पर विरोध झेलना पड़ा। जब कि यह पूरी तरह से गलत हैं। देश में हर किसी को अपने अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। किसी को किसी के विचार पर पाबंदी नहीं लगाना चाहिए। हर कोई अपने विचारों और भावनाओं को अपने स्तर से सही समझकर व्यक्त करने की कोशिश करता है। इसलिए उसके विचारों का सम्मान होना चाहिए।अशांति का माहौल
इतना नहीं नहीं उनका कहना था कि अगर किसी को लगता है कि सामने वाला इंसान गलत बोल रहा है। इस पर जरूरी है कि उस पर बात की जाए न कि उसका विरोध कर उसे हो हल्ला में तब्दील न किया जाए। इससे कोई हल नहीं निकलने वाला है बल्कि देश में अशांति का माहौल व्याप्त होगा। बताते चलें कि अभी हाल ही में अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान पर देश में काफी हो हल्ला मचा था। जिसकी वजह से हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान को माफी भी मांगनी पड़ी थी। उनका कहना था कि देश में कोई असहिष्णुता नहीं है।
inextlive from Bollywood News Desk