इंटेक्स ने 11,999 रुपये में लॉन्च की 'IRist' स्मार्टवाच, जानें क्या हैं खूबियां
एंड्रायड ओएस पर रन करेगी
इंटेक्स की यह 'IRist' स्मार्टवॉच कई खूबियों से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें आपको एंड्रायड Kitkat 4.4.2 ओएस मिलेगा। साथ ही प्ले स्टोर एप भी मौजूद है। इसमें आपको 1.2 GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा। मेमोरी पर नजर डालें, तो इस स्मार्टवॉच में 512 एमबी की रैम जबकि 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा मिलेगी। 'IRist' में यूजर्स को 600mAh की बैटरी मिलेगी।
टॉप 3 में शामिल है इंटेक्स
इंटेक्स की यह स्मार्टवॉच अपने कंप्टीटर्स जैसे माइक्रोमैक्स आदि को कड़ी टक्कर देने वाली है। मार्केट की नंबर 3 कंपनी इस समय 10.5 परसेंट शेयर के साथ पकड़ मजबूत बनाए हुए है। फिलहाल कंपनी का कहना है कि, यह नई स्मार्टवॉच अगस्त के पहले हफ्ते से ऑनलाइन मिलना शुरु हो जाएगी। इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर केशव बंसल का कहना है कि, हम अपने ऑडियंस को डिफरेंट कैटेगरी का प्रोड्क्ट देना चाहते हैं, जिसके चलते यह स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए प्रोवाइड कराई गई। वैसे जहां अन्य इंडियंस कंपनियां वियरेबल डिवाइस बनाने से दूर भाग रही हैं, वहीं इंटेक्स का यह कदम कंपनी को घरेलु तौर पर काफी फायदा पहुंचा सकता है।
दिग्गज कंपनियां हैं मैदान में
इंटेक्स ने भले ही स्मार्टवॉच बनाने में नया कदम रखा हो। लेकिन दुनिया की कई लीडिंग कंपनीज इस क्षेत्र में पहले से ही पकड़ बनाए हुए हैं। सैमसंग, एप्पल, मोटोरोला, एलजी, लेनेवो और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां अपनी स्मार्टवॉच मार्केट में उतार चुकी हैं। ऐसे में इंटेक्स को अपनी खास जगह बनाने के लिए प्रोड्क्ट्स को बेहतर बनाने का दबाव होगा। वैसे प्राइस के मुकाबले देखा जाए, तो इंटेक्स की वॉच आगे निकल सकती है लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह अपने कंप्टीटर्स को पीछे छोड़ पाएगी कि नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।