स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिये इंटेक्‍स ने अपनी ऑफीशियल बेबसाइट पर दो नये बजट हैंडसेट उतारे दिये हैं. Intex Aqua Eco और Aqua Y3. साइट पर दोनों स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतें भी बताई गईं हैं. जहां Intex Aqua Eco साइट पर 3650 रुपये में बताया गया है वहीं Aqua Y3 स्‍मार्टफोन 4490 रुपये में बताया जा रहा है. आगे देखते हैं कि दोनों स्‍मार्टफोन्‍स के फीचर्स कैसे हैं.

Intex Aqua Eco की खासियत
Intex Aqua Eco की बात करें तो 4 इंच WVGA IPS डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन पर 480x800 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन दिया गया है. फोन को पावर दे रहा है 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर. मैमोरी की बात करें तो स्मार्टफोन पर 512 MB की रैम दी गई है. इसके साथ ही 512 MB की इनबिल्ड स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ा सकते हैं  
ओएस और कैमरे पर एक नजर
डुअल सिम वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 4.2.2 जैली बीन आउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर रन करता है. इन सबके बाद अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं तो इस फोन पर आपको मिल रहा है 3.2 MP का रियर कैमरा, वो भी एलईडी फ्लैश के साथ. इसके अलावा सेल्फी लेने के शौकीनों के लिये इस पर मिलेगा 1.3 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस डिवाइस पर कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिये दी गई है 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, AGPS, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ की भी सुविधा. फोन को चलाने के लिये इसमें 500mAh की बैट्री दी गई है.
गौर करें स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Intex Aqua Eco

Sim

Dual-SIM

Display

4 inch display with 480x800 pixels resolution

Memory

512 MB RAM, Internal storage 512 MB, expandable upto 32 GB with micro SD card

 


Connectivity

GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, AGPS, Bluetooth,USB,GPS

Camera

3.2 MP rear camera with LED flash, 1.3MP Front facing Camera 

OS

Android 4.2.2 Jelly Bean out-of-the-box

CPU

1.2GHz  quad-core

GPU

-

Battery

500mAh battery

Price

3,650/-

क्या है Intex Aqua Y3 की खासियत
वहीं दूसरी ओर Intex Aqua Y3 स्मार्टफोन पर 480x854 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच FWVGA डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर दे रहा है 1GHz सिंगल कोर मीडिया टेक (MT6572) प्रोसेसर. इंटेक्स के इस स्मार्टफोन पर 512MB की रैम दी गई है. इसके साथ में ही दी गई है 4GB की इनबिल्ड स्टोरेज, जिसको आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ा सकते हैं.  
ओएस और कैमरे पर एक नजर
डुअल सिम वाला यह Aqua Y3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करता है. फोटो क्लिक करने के लिये इसपर दिया गया है 5MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ. सेल्फी क्लिक करने के लिये इसपर मिलेगा 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिये फोन पर ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS  और 3G की सुविधा दी गई है. फोन को चलाने के लिये इस पर दी गई है 1600mAh की बैट्री.

गौर करें स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Intex Aqua Y3

Sim

Dual-SIM

Display

4.5  inch display with 480x854 pixels resolution

Memory

512 MB RAM, Internal 4 GB, expandable upto 32 GB with micro SD card

 


Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS Wi-Fi, Bluetooth,USB

Camera

5MP rear camera with LED Flash, 0.3MP Front facing Camera 

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1GHz single core MediaTek (MT6572) processor

GPU

-

Battery

1600mAh battery

Price

4,490/-

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma