इंटेक्‍स इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स ने भारतीय बाजार में दो नए अफॉर्डेबल स्‍मार्टफोन लांच किए हैं. यह दोनों ही स्‍मार्टफोन Aqua Life और Aqua Life II क्रमश: 5777 रुपये और 5555 रुपये में लांच किए गए हैं. आइए जानें इन स्‍मार्टफोनों की तकनीकी खासियतों के बारे में...


Aqua Life II है काफी अफोर्डेबलइंटेक्स ने अपनी स्मार्टफोन रेंज में एक सुपर बजट स्मार्टफोन को शामिल किया है. 5,555 रुपये में अवेलेबल यह नया स्मार्टफोन आपको काफी खुश कर सकता है. इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन अवेलेबल है जो 480x854p का रेजुलेशन देती है. इसके अलावा इस डिवाइस पर एंड्रॉयड किटकैट का 4.4 वर्जन है जो कि एक अपडेटेड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है. स्क्रीन के बाद इस डिवाइस में सबसे अच्छा फीचर कैमरा है जो आपको खुश कर सकता है. रियर कैमरा 8MP का है तो फ्रंट कैमरा 2MP का है जिससे अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं.शानदार कैमरा है Aqua Life भी
अगर आप इंटेक्स के दूसरे कैमरे की ओर देखना चाहते हैं तो समझ लीजिए कि यह भी एक अफोर्डेबल फोन है. डिवाइस की स्क्रीन 5 इंच की है जो 480x854p का रेजुलेशन देती है. अगर प्रोसेसिंग स्पीड की बात की जाए तो इस डिवाइस में 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगाया गया है. इस प्रोसेसर के साथ 512MB की रैम लगाई गई है. इसके साथ ही डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 4GB है जिसे मेमोरीकार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra