इंडियन स्‍मार्टफोन मेकर इंटेक्‍स एक नया Dual-Sim स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी कीमत 9590 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस डिवाइस को एक्‍वा एक्‍सट्रीम 2 के नाम से मार्केट में उतारा है। आइये देखें इस फोन की तकनीकी खूबियां...


कैसी हैं फोन की स्पेसिफिकेशंसफोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह डिवाइस इतनी कम कीमत पर 720x1280p का एचडी रेजुलेशन देती है। अच्छी स्पीड की बात करें तो यह डिवाइस 1.4 GHz के मीडिया टेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसके अलावा फोन पर 2GB की रैम दी गई है जो टास्क प्रोसेसिंग स्पीड को बैलेंस रखती है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड किटकैट 4.4 है जो यूजर्स को निराश कर सकता है। क्या हैं कनेक्टिविटी फीचर्स
प्राइमरी फीचर्स के बाद बात करते हैं फोन के सेकेंडरी फीचर्स की। यह फोन 16 इंटरनल मेमोरी से लैस है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डुअल सिम फोन पर कनेक्टिविटी के लिए दी गई है 3G, EDGE,ब्लूटूथ, WiFi और एफएम रेडियो की सुविधा। कैमरे की बात करें तो Aqua एक्सट्रीम II 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है। इसके अलावा 2000mAh की बैट्री दी गई है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra