गुजरात के सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वाला उनका सूट जो उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौरान पहना था कई अन्य चीजों के साथ नीलाम हो रहा है.


इस सूट के बारे में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई ख़बरें छपी थी और आलोचना भी हुई थी. कांग्रेस न भी ऐसे सूट पहनने पर प्रधानमंत्री की आलोचना की है, हालाँकि इससे मिलने वाला पैसा गंगा सफ़ाई अभियान में लगाया जाएगा.स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन से बातचीत में नीलामी प्रभारी पीजी पटेल ने बताया कि नरेंद्र मोदी के सूट की बोली में लोगों ने काफ़ी दिलचस्पी दिखाई है और तीन बजे तक राजेश जुनेजा ने सबसे ज़्यादा बोली लगाई है.बुधवार सुबह नौ बजे शुरू हुई यह प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी.मोदी के सूट की ख़ासियत यह है कि उसमें सुनहरे अक्षरों में उनका नाम लिखा है. गैलरी में रखे मोदी जैसे दिखने वाले पुतले को यह सूट पहनाया गया है.लोग अपनी बोली सीलबंद लिफ़ाफ़े में जमा कर रहे हैं. ये सभी लिफ़ाफ़े शुक्रवार शाम को खोले जाएंगे.
नगर निगम के वरिष्ठ अधिकार राजेंद्र कुमार ने बताया, "गैलरी में लोगों का आना सुबह से शुरू हो गया. हमें कई सीलबंद लिफ़ाफ़े मिले हैं. मोदी जी के सूट के साथ ही उन्हें उपहार में मिली सोने-चांदी की चीज़ों में भी लोग काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं."

Posted By: Satyendra Kumar Singh