दो साल की थी तभी लोगों ने कहा मिस वर्ल्ड बनेगी : मिस इंडिया
बीबीसी से बातचीत में नवनीत ने कहा "मैं फिलहाल तो मिस वर्ल्ड की तैयारी कर रही हूं, लेकिन फिल्मों में काम करने को लेकर भी मेरे विकल्प खुले हैं. कोई अच्छा प्रस्ताव आता है तो मैं फिल्में कर सकती हूं."अपने पसंद की फिल्मों के बारे में नवनीत कहती हैं "मैं जब फिल्में करूंगी तो कहानी के हिसाब से चुनूंगी. जैसे मुझे विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर और कहानी बहुत अच्छी लगीं. लेकिन अगर कोई एक फिल्म चुननी हो तो मैं द डर्टी पिक्चर को चुनूंगी, क्योंकि उसमें काफी शेड्स थे. "और अगर एक्टिंग का करियर नहीं चला तो नवनीत क्या करेंगी ?इसके जवाब में नई मिस इंडिया ने बताया कि वो फिलहाल टेलीविज़न प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन कर रही हैं ताकि कल को जब ये ग्लैमर वाली ज़िंदगी चली जाए तब भी कुछ किया जा सके.जब दो साल की थी...
मिस इंडिया बनने की खुशी बाटंते हुए 20 साल की नवनीत कहती हैं "अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है कि मैंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अभी तो शुरूआत है."
नवनीत ने बताया "जब मैंने बोलना भी शुरू नहीं किया था तब लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि ये मिस वर्ल्ड बनेगी. जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. शायद मैं उस वक्त दो साल की थी. तब लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि मैं भी मिस वर्ल्ड बनूंगी."एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नवनीत ने बताया कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वो एक दिन विश्व सुंदरी बने और इसलिए नवनीत का मिस इंडिया बनना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी.नवनीत ने बताया कि अब वो सिंतबर में होने वाली विश्व सुंदरी प्रतियोगिता की तैयारी में लग जाएंगी जहां वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.