फ़िल्म 'मैं और चार्ल्स' में चर्चित अपराधी चार्ल्स शोभराज का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा का कहना है कि शोभराज के किरदार का फ़ायदा तो अमिताभ बच्चन ने भी उठाया है।


रणदीप हुड्डा कहते हैं 'डॉन' के डॉयलॉग चार्ल्स से ही प्रेरित थे।बीबीसी से बात करते हुए रणदीप ने कहा, "अमित जी की फ़िल्म डॉन का मशहूर डायलॉग '11 मुल्कों की पुलिस...' चार्ल्स शोभराज की निजी ज़िंदगी से लिया गया था।"14 साल के अपने फ़िल्मी करियर में रणदीप ने हालांकि कई हिट फ़िल्में दी हैं लेकिन उन्हें फ़िल्मों के चुनाव पर मलाल भी है।साल 2006 में आई निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा कि फ़िल्म 'रंग दे बसंती' में रणदीप को भगत सि्ंह का किरदार ऑफ़र हुआ था, जिसे बाद में अभिनेता सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने निभाया।रणदीप का कहना है कि फ़िल्मों के किरदार का युवा पीढ़ी पर ग़लत असर नहीं होता।
वो कहते हैं, 'जब 'रामायण' देखकर कोई राम नहीं बना और 'मुन्ना भाई..' से कोई गांधी नहीं बना तो इस फ़िल्म को देखकर कोई अपराधी कैसे बन जाएगा?'उनकी सलाह है कि 'चार्ल्स को बतौर अपराधी नहीं बल्कि एक किरदार की तरह देखें।'हालांकि वो अंत में ये कहना नहीं भूलते कि फ़िल्म मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं ना की सीख देने के लिए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh