मशहूर चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी का अपनी अगामी फ़िल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' के बारे में कहना हैं कि यह फ़िल्म ना तो संता बंता के चुटकुलों पर आधारित है और ना ही इसमें सरदारों का मज़ाक़ उड़ाया गया है।
साल 2003 में आई फ़िल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी जल्दी ही एक और कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं।नाराज़ लोगों से मैं बस यही कहूंगा कि पहले फ़िल्म देखें, फिर इसका विरोध करे। फ़िल्म देखने के बाद विरोध करने से हम नहीं रोकेंगे।कई निर्देशकों के साथ काम कर चुके बोमन कहते हैं कि मुझे निर्देशकों की ज़्यादा दख़लंदाज़ी पसंद नहीं है। सुझाव तक तो ठीक है।लेकिन कोई आकर यह कहे कि ये लाइन ऐसे पढ़ो या फिर मुझे एक्टिंग करके बताए कि ऐसा ही करो। तब तो मैं बड़े प्यार से उनसे कह देता हूं कि मेरी जगह आप ही एक्टिंग कर लो।
इस बारे में वो कहते हैं कि मैं मानता हूं राजकुमार हिरानी मुझे ध्यान में रखते हुए अपनी फ़िल्म में किरदार लिखते हैं, लेकिन उसका ये मतलब क़त्तई नहीं कि वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त होने के नाते ऐसा करते हैं।जब क्रिएटिविटी की बात आती हैं, तो हमारे बीच में बहुत अनबन और झगड़े होते हैं। हम दोनों अपनी-अपनी बात सामने रखते हैं। कभी वो सहमत होते हैं और कभी नहीं, लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा रहता है।
इसलिए तो आख़िर में मैं जिस तरह से काम करना चाहता हूं, वो मुझे वैसा ही करने देते हैं। उनकी यही बात तो मुझे पसंद है।
बोमन ईरानी अभिनय के अलावा एक ह्यूमन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म का निर्देशन करना चाहते हैं।फ़िल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' में बोमन ईरानी के साथ वीर दास, नेहा धूपिया और लीसा हेडन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। यह कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म 22 अप्रैल को रिलीज़ हो रही हैं।
Posted By: Satyendra Kumar Singh