फ्लिपकार्ट को बाहर निकलने के लिए क्यों होना पड़ा मजबूर?
काम कर गया विरोध
इसे नेट यूजर्स की बड़ी जीत मानी जा रही है. फ्लिपकार्ट ने इंटरनेट माध्यम को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह नेट न्यूट्रलिटी का पूरा सहयोग करती है और इस मुद्दे पर देशवासियों के साथ हैं. इस मसले पर आंतरिक चर्चा करके ही कंपनी आगे की रणनीति बनाएगी. एक रिपोर्ट में फ्लिपकार्ट की तरफ से बताया गया है कि वह एयरटेल के साथ बातचीत से बाहर हो गई है. कंपनी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
विज्ञापन में भी हुआ विरोध
एयरटेल के इस जीरो प्लॉन की चारों तरफ कड़ी आलोचना हुई है. यहां तक कि विज्ञापन भी इसके खिलाफ खड़े हो गए थे. विज्ञापन जगत में सबसे चर्चित रही अमूल गर्ल ने भी नेट न्यूट्रलिटी का बचाव किया है. इन्होंने एक ट्वीट करके प्रोटेस्ट किया था.
केजरीवाल ने किया सपोर्ट
धरना देने में माहिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस कैंपेन में पीछे नहीं रहे. अरविंद ने टि्वटर पर इस कैंपेन का जमकर सपोर्ट किया. इसके साथ ही लोगों से इसमें शामिल होने की अपील भी की. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों को फ्री वाई-फाई देने का प्लॉन बना रहे हैं.
एयरटेल बन गया विलेन
What if #NetNeutrality fails? Here's an interesting take http://t.co/6EWwxnzeoM pic.twitter.com/KqK93RL28X— TheNewsMinute (@thenewsminute)