इंटरनेट यूजर्स की संख्या पहुंची 3 बिलियन
इंटरनेट फैमिली हुई 3 बिलियनयूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के अनसार इंटरनेट फैमिली का साइज इनक्रीज होकर 3 बिलियन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट यूजर्स का बड़ा हिस्सा विश्व के डेवलपिंग नेशंस को बिलॉंग करता है. इस रिपोर्ट के अनुसार 2014 के अंत तक विश्व के 44% घरों में इंटरनेट फैसिलिटी अवेलेबल होगी. डेवलपिंग नेशंस के 31% घरों में और डेवलप्ड नेशंस के 78% घरों में इंटरनेट अवेलेबल होगा.मोबाइल यूजर्स होंगे 7 बिलियन इस रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल यूजर्स की संख्या इनक्रीज होकर 7 बिलियन तक पहुंच जाएगी. टोटल मोबाइल फोन यूजर्स में से 3.6 बिलियन यूजर्स एशिया पेसेफिक रीजन में होगी. इस अमेंजिग ग्रोथ के पीछे डेवलपिंग नेशंस में इनक्रीज होते मोबाइल यूजर्स हैं जो विश्वभर के मोबाइल यूजर्स का 78% हैं.