फेसबुक ने internet.org लांच करके नेटन्यूट्रेलिटी को दिखाया ठेंगा
लांच हुई internet.org
इंटरनेट न्यूट्रेलिटी को लेकर चल रही देशव्यापी बहस को धता बताते हुए फेसबुक ने अपनी नई वेबसाइट Internet.org लांच कर दी है. यह वेबसाइट इंटरनेट न्यूट्रेलिटी के बेसिक कॉंसेप्ट को पीछे छोड़कर अपने नेटवर्क पर अन्य वेबसाइटों को उपलब्ध करा रही है. खास बात यह है कि इस वेबसाइट को यूज करने वालों को इंटरनेट के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
अभी तक साथ है रिलायंस
फेसबुक के इस प्रोजेक्ट में रिलायंस ने साथ देने का फैसला किया है. इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद भी रिलायंस ने अपने स्टेंड में बदलाव नहीं किया है. लेकिन एनडीटीवी और क्लियर ट्रिप ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. वेबसाइट लांच करने पर इंटरनेट डॉट ओआरजी के वाइस प्रेसीडेंट क्रिस डैनियल्स ने बताया फिलहाल इस मंच को प्रोग्रामर्स के लिए खोला गया है जो इस वेबसाइट की टर्म्स एवं कंडीशंस को फॉलो करते हों. इस वेबसाइट के द्वारा 33 वेबसाइटों को फ्री में सर्फ किया जा सकेगा.