Internet has made me famous: Kim Kardashian
31 साल की किम को लगता है कि उनके फेम में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बहुत बड़ा कांट्रिब्यूशन है. फीमेलफस्र्ट ने रिपोर्ट किया, ‘मुझे लगता है कि हमारा बहुत बड़ा फैन बेस और लोगों के साथ हमारे बहुत से कनेक्शन इंटरनेट बेस्ड हैं.
इंटरनेस ने बहुत अलग तरह के सेलेब्स क्रिएट किए हैं. हम बहुत अच्छे से जानते हैं कि हम कौन हैं और हमारी जगह क्या है. सो हम ट्विटर और अपने फेसबुक पेज पर एक्टिव रहते हैं. हम लिखते हैं, रिप्लाई करने हैं, लोगों से कनेक्ट करते हैं और इसे एंज्वॉय करते हैं.’कर्दाशियन जो अपने ब्वॉयफ्रेंड रे जे के साथ अपना एक सेक्स टेप इंटरनेट पर लीक होने की वजह से फेमस हो गई थीं, कहती हैं कि जब लोग उन्हें ट्विटर पर बुरा-भला कहते हैं तो भी वह इसे एंज्वॉय करती हैं. ‘मैं उनका रिप्लाई करना पसंद करती हूं. लोग मुझे लिखते हैं ‘मेरे फोन की बैटरी किम कर्दाशियन की शादी से लम्बी चलती है’ मैं पलटकर लिखती हूं ‘ओह, कौन सा फोन है ये?’ ‘जब लोग इतने बेवकूफ हों तो आपको सिर्फ इसका मजा लेना चाहिए.
कोई ऐसा जिसने कोई प्रोफाइल पिक नहीं लगाई होगी मुझे कहेगा कि मैं मोटी हूं तो मैं पलटकर कहती हूं ‘ओह, और तुम्हारी ये अंडे जैसी फोटो तो बहुत अच्छी है’.’