आज इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। हेल्थी और फिट रहने के लिए रोजाना योग करना जरूरी है। बाॅलीवुड जगत में कई सितारे हैं जिनके डेली रूटीन में योग शामिल है। ये तमाम योगासन से खुद को फिट रखते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा तक तमाम हसीनाएं हैं, जो योग से खुद को चुस्त और तंदरुस्त रखती हैं। ये सेलेब्स रोजाना सुबह योग करते हैं। आज इंटरनेशनल योगा डे पर इन सितारों ने खुद की योग करते हुए नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, जो अपने फिट शरीर के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विभिन्न योग आसन करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "मेरे लिए, यह एक और दिन है। मेरे लिए, यह जीवन का एक तरीका है। इंटरनेशनल योगा डे की शुभकामनाएं।"

View this post on Instagram A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)


एक्ट्रेस शमा सिंकदर ने भी योगासन करते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'योग की परिभाषा,योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग शब्द संस्कृत मूल युज से लिया गया है, जिसका अर्थ है "जोड़ना" या "एकजुट होना"। अभ्यास का उद्देश्य शरीर, मन और आत्मा के साथ-साथ बीच में मिलन बनाना है।

Definition of Yoga 🧘♀️
Yoga is a physical, mental and spiritual practice that originated in ancient India.
The word yoga is derived from the Sanskrit root yuj, meaning “to yoke,” or “to unite”. The practice aims to create union between body, mind and spirit, as well as between pic.twitter.com/Lha9bxPKxV

— Shama Sikander (@shamasikander) June 21, 2022 एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी योगा डे सेलीब्रेट किया। उन्होंने योगासन करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'एक और योगा डे।'

View this post on Instagram A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक योग करते हुए वीडियो पोस्ट किया। ये वीडियो बिपाशा ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

View this post on Instagram A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)


बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी योग करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'विश्व योग दिवस मनाते हुए! स्वस्थ मन और तन के लिए हर किसी को प्रतिदिन किसी न किसी रूप में योग करना चाहिए! यह मेरी सलाह है।'

View this post on Instagram A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari