International Women's Day 2020 : महिलाओं ने दौड़ाई ट्रेन, लोको पायलट से लेकर सिग्नलिंग सबकी कमान इनके हाथ
गोरखपुर (सैयद सायम रऊफ)। एनई रेलवे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की खास पहल की है। आठ मार्च को महिलाओं ने ही पूरी ट्रेन दौड़ाई। ट्रेन के संचालन से लेकर सिग्नल, टिकट, सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी भी महिला कर्मियों ने खुद संभाली। लोको पायलट समता कुमारी, असिस्टेंट लोको पायलट श्रीनी श्रीवास्तव, गार्ड जागृति त्रिपाठी ट्रेन लेकर रवाना हुईं। टिकट चेकिंग स्टाफ में किरण प्रसाद, सरिता लाकड़ा, सरोजनी यादव, रेखा झा, ज्योति शुक्ला शामिल रहीं। ट्रेन स्कॉर्ट की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर अंजुलता द्विवेदी की अगुवाई में वंदना, मीना, माला पांडेय और सुनैना कुशवाहा शामिल रहीं। ट्रेन को महिलाकर्मी ने ही सिग्नल भी दिया।
गोरखपुर जंक्शन पर छह महिला सहायक लोको पायलट तैनात हैं। कुछ इंजनों की शंटिंग (स्टेशन यार्ड में कोचों को जोडऩा व काटना) का काम करती हैं। कुछ गोंडा व नौतनवां तक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनें लेकर चलती हैं। इसके अलावा गोरखपुर पश्चिम में एक महिला गार्ड की तैनाती है।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे
#InternationalWomensDay पर @nerailwaygorakhpur की खास पहल, रविवार को ट्रेन संचालन में शामिल लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, गार्ड, कोच कंडक्टर, टिकट निरीक्षक, जीआरपी कर्मी सब महिला थीं। #InternationalWomensDay2020 pic.twitter.com/dLOFJLozrj— inextlive (@inextlive)