बुल्गारिया में होती है ट्रीचेन नाम की ये शर्मसार करने वाली कुप्रथा। आत्‍माओं के प्रभाव से बचने के नाम पर सालों से हो रही है कुत्‍तों पर क्रूरता।

दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब परंपराएं हैं जिन पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि इनमें परंपरा के नाम पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं ज्यादा होतीं हैं। बुल्गारिया में ऐसी ही एक कुप्रथा है ट्रीचेन। इस प्रथा में गांववाले एक जगह इकट्ठे होकर दो खंभों के बीच में एक कुत्ते की रस्सी से लटका कर तब तक घुमाते हैंए जब तक कुत्ता रस्सी से छूट नहीं जाता। खंभे के नीचे पानी से भरा एक गड्ढ़ा होता हैए जिसमें डरा-सहमा कुत्ता चक्कर खाकर गिरता है।

क्यों करते हैं ऐसा?
इस शर्मसार करने वाली प्रथा के पीछे गांव वालों की मान्यता है कि ऐसा करने से गांव को रेबीज और बुरी आत्माओं से बचाया जा सकता है। लोगों का मानना है कि इस प्राचीन प्रथा ट्रीचेन से कुत्तों को कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंचती है। घबराए कुत्ते का डरा हुआ चेहरा देखकर लोग खुशी मनाते हैं। वैसे तो 2006 में आधिकारिक तौर पर बुल्गारिया की सरकार ने इस प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन इस पर बने कानून के प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो पाने के कारण लोगों ने इस कुप्रथा को अब तक जारी रखा हुआ है।

अब अगर बाइक तेज चलाई तो जाना पड़ सकता है जेल! 3 तो पहुंच भी गए

एनिमल राइट्स वाले सालों से कर रहे विरोध
बुल्गारिया और यूक्रेन के पशुप्रेमियों ने इस वीभत्स प्रथा के खिलाफ आवाज तो उठाई, लेकिन कोई प्रभावी कानून नहीं बन पाने की वजह से किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पर्यावरणविद् लंबे समय से इस प्रथा को बंद करने की मांग करते आ रहे हैं। अब बड़ी संख्या में पशुप्रेमी भी लोगों से इस प्रथा को प्रतिबंधित करने के लिए ऑनलाइन समर्थन मांग रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे पिटीशन डाले गए हैंए जिनमें वहां के लोगों से इस कुप्रथा को बंद करने की मांग की गई है।

इन 10 हथियारों के रहते भारत की ओर कोई आंख भी नहीं उठा सकता

दुबई में ड्यूटी पर लगे रोबोट पुलिस अफ़सर

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra