इंटरनेट आज जहां पूरी दुन‍िया की एक बड़ी जरूरत बन चुका है वहीं आज का द‍िन इसके ल‍िए बहुत खास है। 48 बरस पहले 29 अक्‍टूबर को ही इसका जन्‍म हुआ था। पहला ईमेल जो भेजा गया था वो भी बड़ा मजेदार था। आइए जानें आज इस खास द‍िन पर इंटरनेट के बारे में कुछ ऐसी ही खास बातें...


'LO' संदेश लिखा29 अक्टूबर 1969 को संचार की दुनिया एक बड़ा बदलाव आया था। इस दिन इंटरनेट का जन्म हुआ था। इस दिन 'LO' संदेश के साथ दुनिया का पहला ईमेल भेजा गया था। ARPANET के जरिए ARPANET के जरिए भेजे गए इस पहले ईमेल संदेश में को Login लिखा जा रहा था, लेकिन कंप्यूटर  क्रैश होने की वजह से यह 'LO' लिखकर ही चला गया था। इंटरनेट का वजनइंटरनेट के वजन का भी अनुमान लगाया जा चुका है। इसका वजन करीब 50 ग्राम होना बताया गया है। फिजिसिस्ट रसेल सेट्ज के मुताबिक यह एक स्ट्राबेरी के बराबर है। 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra