इस डिजिटल वर्ल्ड में असली के साथ साथ कई फेक न्यूज और डीपफेक वीडियो भी तेजी से वायरल होते हैं। हालांकि कई बार हम इसे पहचान नहीं पाते और फेक को भी असली मान लेते है। तो आइए फटाफट से जानते हैं कि किन एआई टूल की मदद से हम झूठी खबरों और डीपफेक वीडियो को पहचान सकते हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Fact-Checking AI Tools: हम सोशल मीडिया पर डेली कितना कंटेंट देखते हैं ना, पर हर चीज जिसे हम डिजिटली देखते हैं वो सब सच नहीं होती। तो अब हम इन झूठी खबरों और डीपफेक वीडियो को पहचाने कैसे? इसके लिए ऑनलाइन कई ऐसे एआई टूल्स मौजूद है जो आपको पल भर में ही किसी भी खबर या फिर फोटो/वीडियो का पूरा सच बता देंगे, वो भी एकदम फ्री में। तो आइए फटाफट से जानते हैं इन कमाल के एआई टूल्स के नाम।

1. सेंसिटी एआई
सेंसिटी एआई फेक न्यूज और डीपफेक को डिटेक्ट करने वाला एक एआई टूल है। इसकी मदद से आप डीपफेक और असली वीडियो में आसानी से फर्क पता लगा सकते हैं, जो कई बार हमारी आंखें आमतौर पर नहीं देख पातीं।

2. लॉजिकली
लॉजिकली एक फ्री मोबाइल ऐप और ब्राउजर एक्सटेंशन है। जो फैक्टस और इमेज वेरीफाई करता है। इसका एआई क्लेम, ओपिनियन और इवेंट्स को एनालाइज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

3. चेक
चेक एक फैक्ट चेकिंग टूल है, जिसकी पेरेंट कंपनी मीदान है। जो किसी भी तरह के फैक्ट को चेक कर तुरंत उसकी असलियत सामने ला देता है। इसके अलावा ये फैक्टस और इमेज को वेरीफाई करता है।

4. फैक्चुअल
फैक्चुअल एक क्रोम एक्सटेंशन और वेबसाइट है जो किसी भी कहानी की सच्चाई के बारे में बताता है। इसकी मदद से आप डीपफेक और असली वीडियो में आसानी से फर्क पता लगा सकते हैं।

5. ग्रोवर
ग्रोवर वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा फेक न्यूज को पहचाने वाला एक एआई मॉडल है। जो फेक न्यूज और डीप फेक को ग्रोवर काफी एक्यूरेसी के साथ डिफरेंशिएट करता है।

कैसे पहचाने डीपफेक?
किसी भी डीपफेक वीडियो को पहचानने के लिए आपको उसे काफी ध्यान से देखने की जरूरत होती है। जैसे की उस वीडियो में नजर आ रहे इंसान के चेहरे पर ध्यान दें। क्योंकि, हाई-एंड डीपफेक में लगभग हमेशा फेस पर डिफ्रेंस नजर आता है। इसके अलावा उस इंसान के गाल पर, आंखों पर और माथे पर भी ध्यान दें। क्योंकि नैचुरली उनमें थोड़े बहुत रिंकल तो जरूर होंगे। इसके अलावा डीपफेक की मदद से फेस के बालों को भी हटाया या फिर चेंज किया जा सकता है। जैसे कि बियर्ड, आइब्रो, साइड लॅाक्स। हालांकि, डीपफेक इसे बिल्कुल असली नहीं बना सकता। इन सब के अलावा आपको पर्सन के फेस पर मौजूद मस्से, तिल, उनकी ब्लिंकिंग, लिप्स सिंकिंग, पर ध्यान दें। इन सारी बातों पर ध्यान देने के बाद ही आप पता लगा पाएंगे कि क्या नकली है और क्या असली है।

Posted By: Anjali Yadav