International Dog Day 2023 : अपने डॉग को भूल से भी न खिलाएं ये चीजें, जो बन सकती हैं जहर
International Dog Day 2023 : 26 अगस्त को इंटरनेशनल डाॅग डे मनाने के लिए पीछे का मेन मकसद लोगों को पेट डाॅग या फिर स्ट्रीट डाॅग के प्रति अवेयर करना होता है। अक्सर देखा जाता है लोग डाॅग पालते तो हैं लेकिन अनजाने में ही सही उनकी केयर में लापरवाही कर जाते हैं। उन्हें तमाम बार उनको प्यार में वो चीजें खिला देते हैं जो खुद खाते हैं, जबकि वो चीजें अक्सर डाॅग्स के लिए हार्मफुल होती हैं। इसकी वजह से कई बार डाॅग्स की जान तक चली जाती हैं। इसलिए गलती से भी डाॅग्स को ये चीजें न खिलाएं।
चॉकलेट डाॅग्स यानी कि कुत्तों को चाॅकलेट बिल्कुल नहीं देनी चाहिए। चॉकलेट में पाया जाने वाला थियोब्रोमाइन इंसानों को तो नहीं लेकिन डाॅग्स के लिए खतरनाक होता है। इससे उन्हें, दस्त, उल्टी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। साॅल्ट
डाॅग्स के लिए साॅल्ट या फिर उससे बनी चीजें भी काफी हार्मफुल होती हैं। साॅल्ट में जो सोडियम होता है उससे डाॅग्स को यूरीन प्राॅब्लम के साथ डिहाइड्रेशन जैसी प्राॅब्लम हो सकती है। ज्यादा साॅल्ट से उनकी जान तक भी जा सकती है। लहसुन और प्याज
ह्यूमन के लिए लहसुन और प्याज खाना जितना फायदेमंद होता है डाॅग्स के लिए उतना ही हार्मफुल होता है। कुत्तों को ज्यादा मात्रा में प्याज और लहसुन खिलाने से उनकी रेड ब्लड सेल्स डैमेज होने से उनमें वीकनेस काफी बढ़ सकती है। फैटी मीट डाॅग्स को मीट दिया जाता है लेेकिन फैटी मीट देने से बचना चाहिए। इससे उनके पैंक्रियाटाइटिस में सूजन आने का ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए डाॅग्स को किस तरह का मीट चाहिए इसके लिए किसी एक्सपर्ट की एडवाइस बहुत जरूरी है। अंगूर-नट्सडाॅग्स को नट्स, अंगूर व किशमिश आदि से दूर ही रखें नहीं तो ये भारी पड़ सकता है। अंगूर व किशमिश की वजह से डॉग्स की किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं नट्स खिलाने से डाॅग्स के लिवर पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।