आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने के बाद भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को सर गेरफील्ड सोबर्स ट्राफी से नवाजा जाएगा। हम आप को आज आईसीसी अवार्ड 2016 के विनर्स से मिलवाने जा रहे हैं। ये अवार्ड वोटिंग एकेडमी द्वारा जज किए जाते हैं जिसमें दस टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के सदस्य शामिल हैं। यह वोटिंग 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक होती है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Sat, 24 Dec 2016 01:01 PM (IST)
2- क्विंटन डि कॉकसाउथ अफ्रीका के डि कॉक को आईसीसी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर ट्रॉफी से नवाजा गया। 16 वन डे मैचों में इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 739 रन बनाये। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 15 बल्लेबाजों को पावेलिय की राह दिखाई। 4- कार्लोस ब्रेथवेटवेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को आसीसी टी 20 बेस्ट परफार्मर का अवार्ड दिया गया। उन्होंने 10 गेंदो पर 34 रन बनाये। टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े। कार्लोस ने वेस्टइंडीज को वर्ल्डचैंपियन बनाने में मदद की। अपने देश से वो ये अवार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 6- मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया है। 16 वनडे मैचों में शहजाद ने 699 रन बनाये। आईसीसी इंटरकॉन्टीनेंटल कप के तीन मैचों में उन्होंने 301 रन का स्कोर खड़ा किया।
8- मैरियस इरासमस
मैरियस को आईसीसी अंपायर ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें डेविड शेफर्ड ट्राफी दी गई। उन्हें अमीरात इलाइट पैनल ऑफ आईसीसी मैच रिफर्स और टेस्ट खेलने वाले कप्तानों ने वोट किया। इरासमस ये अवार्ड पाने वाले पांचवें शख्स हैं।
10- आईसीसी मैन वनडे टीम ऑफ द इयर 2016विराट कोहली इंडिया, डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया, क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा इंडिया, एबी डिवीलियर्स साउथ अफ्रीका, जोस बटलर इंग्लैंड, रवीन्द्र जड़ेजा इंडिया सहित वेस्टंडीज के सुनील नारियन, इमरान ताहिर भी शामिल हैं।Cricket News
inextlive from
Cricket News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra