आप ने सब्जियां और अनाज उगते हुए देखा है। अगर नहीं भी देखा है तो आप को पता होगा कि सब्जियां और अनाज खेतें में उगाया जाता है। अगर हम आप से कहें कि आप कारों को भी खेतों में उगा सकते है तो आप इसे जोक ऑफ द डे कहेंगे पर जनाब हम आप से कोई मजाक नहीं कर रहे हैं। हम आप को वो सच बयां कर रहे हैं जो हमने तस्‍वीरों में देखा है। हम आप को आज उन तस्‍वीरों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

अमेरिका में होती है कारों की खेती
अमेरिका के नेवादा में गोल्डफीड नामक पहाड़ी जगह पर एक शख्स ने कारों की खेती करनी शुरू कर दी। साल 2011 में माइकल मार्क रिप्पी नामक शख्स ने इस जमीन पर कारों को रखने का काम किया। यह शख्स कारों को रिसाइकल करता है। बाद में इस काम में उनके साथ कैड सॉर्ग भी शामिल हो गए। इस खेत का नाम द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च रखा गया।

खेत में धंसी हुई हैं सैकड़ों कारें
खेत में छोटी बड़ी कारें और ट्रक रेत में खड़े नजर आते हैं। यह सभी कारें जमीन के अंदर धंसी हुई हैं। इन्हें देखने पर लगता है जैसे कि जमीन के अंदर कारों की फसल ऊगी हो। रंग-बिरंगी गाड़ियों और उनमें मौजूद लाइट्स की वजह से रात को यह खेत देखने में लायक होता है। लोग इस जगह पर घूमने आने लगे हैं। धीरे-धीरे सोशल मीडिया के जरिए ये जगह फेमस होती जा रही है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra