महाराष्ट्र में इन दिनों मुंबई समेत कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। मुंबई में तो अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना हैं।


मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र में बारिश का का कहर जारी है। मुंबई और उसके पड़ोसी आसपास के इलाकों का भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में काफी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 24 घंटों तक अभी यहां और भारी बारिश होने की आशंका है। माैसम विभाग के मुताबिक साथ ही इसके पड़ोसी जिले रायगढ़ का भी बारिश से बुरा हाल है। यहां के माथेरान हिल स्टेशन पर मंगलवार सुबह भी कई इलाके भारी बारिश की चपेट में रहे। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक यहां बीते 24 घंटों में 93.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि ठाणे-बेलापुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वेधशाला में 74 मिमी वर्षा दर्ज की गई।रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना


सांताक्रूज मौसम केंद्र, मुंबाइस उपनगरों के प्रतिनिधि ने 30.2 मिमी वर्षा दर्ज की, जबकि कोलाबा ब्यूरो, द्वीप शहर के प्रतिनिधि ने इसी अवधि के दौरान 13.4 मिमी वर्षा दर्ज की। मुंबई और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे से 7 जुलाई की सुबह 8.30 बजे भारी बारिश हुई। आईएमडी मुंबाइस के उप महानिदेशक के एस होसलीकर ने ट्वीट किया कि अगले 24 घंटे रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना है। अलीबाग में 54 मिमी वर्षा दर्ज की गई

भारत मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़ जिले में अलीबाग में इसी अवधि के दौरान 54 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि पड़ोसी पालघर जिले में दहानू वेधशाला में 34.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कोंकण क्षेत्र में तटीय रत्नागिरी जिले में हरनई मौसम ब्यूरो ने इस अवधि के दौरान 30.2 मिमी वर्षा दर्ज की। इसके अलावा, नासिक जिले में 25.2 मिमी और कोल्हापुर जिले में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Posted By: Shweta Mishra