हमें से लगभग हर एक व्यक्ति ने कभी कभी या रोज ही ट्रेन का सफ़र किया होगा। दिल्ली से लेकर मुंबई तक तमाम लोग तो अपने ऑफिस जाने के लिए रोज ही ट्रेन का सफर करते हैं लेकिन ट्रेनों के नंबर क्‍या आप याद रख पाते हैं? देश की हर एक ट्रेन पर एक खास नंबर लिखा होता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं उनका मतलब और सीक्रेट। तो जनाब आपको बता दें कि ट्रेन पर लिखे ये खास नंबर याद रखना भले ही मुश्किल हो लेकिन उनके इंट्रेस्टिंग मतलब हमेशा के लिए आप की जबान पर चढ़ जाएंगे।

क्या है ट्रेन नंबर का विज्ञान

इंडिया में चलने वाली हर एक ट्रेन को जो नंबर एलॉट किया जाता है, वो 5 अंकों का होता है और यह यूनिक नंबर होता है। मतलब किसी भी ट्रेन का नंबर एक दूसरे से मैच नहीं करता और हर एक ट्रेन के बारे में यह नंबर बहुत ही खास जानकारी देता है। यूं तो 5 अंको के किसी भी ट्रेन नंबर में हर एक अंक का कुछ मतलब होता है, लेकिन ट्रेन नंबर का पहला अंक सबसे इंपॉर्टेंट होता है और इसे देखकर ट्रेन के बारे आप बहुत कुछ जान सकते हैं। तो चलिए जरा समझते हैं ट्रेनों के इन नंबरों का मजेदार विज्ञान....

 

 

बर्फ में जमे हुए बालों के साथ स्कूल पहुंचा ये गरीब मासूम, उसका दर्द देख लोगों ने लुटा दिए करोड़ों रुपए!

 

पहला अंक हो Six (6)

अगर किसी ट्रेन का नंबर 6 अंक से शुरू हो रहा है तो वह मेमो ट्रेन है जो कम दूरी वाले किन्हीं दो बड़े शहरों के बीच चलती हैं और ग्रामीण इलाकों से शहर आने वालों को भी सेवाएं देती है।

 

पहला अंक हो Seven (7)

7 अंक से शुरू होने वाली ट्रेनें बताती हैं कि वह DMU या Railcarसर्विस का हिस्सा हैं। इन ट्रेनों में आगे पीछे और बीच में डीजल या इलेक्ट्रिक वाले कई इंजन लगे होते हैं।

 

पहला अंक हो Eight (8)

ट्रेन का नंबर 8 अंक से शुरू हो रहा है तो जान लीजिए ये वो ट्रेन पूरी तरह से रिजर्वड सुपर फास्ट ट्रेन है, जिसका ठहराव बहुत ही कम स्टेशनों पर होता है।

 

अपने यहां सीवर के मेनहोल देख मुंह से निकलती है 'आह', पर इस देश के मेनहोल देखकर तो 'वाह वाह' कर उठेंगे

 

पहला अंक हो Nine (9)

9 नंबर मुंबई में चलने वाली सबर्बन ट्रेनों को दिया गया है। इनमें मुंबई और आसपास के लोग सफर करते हैं।

 

तो जनाब ट्रेनों के नंबर के बारे में यह सब जानने के बाद अब आप कोई भी ट्रेन देखकर आराम से जान जाएंगे कि वो ट्रेन किस टाइप की है और आपको इसमें सफर करना है या नहीं।

Posted By: Chandramohan Mishra