ट्रेन का नंबर भले ही याद न रहता हो लेकिन उसका Special मतलब हमेशा याद रहेगा, आइए जानें
क्या है ट्रेन नंबर का विज्ञान
इंडिया में चलने वाली हर एक ट्रेन को जो नंबर एलॉट किया जाता है, वो 5 अंकों का होता है और यह यूनिक नंबर होता है। मतलब किसी भी ट्रेन का नंबर एक दूसरे से मैच नहीं करता और हर एक ट्रेन के बारे में यह नंबर बहुत ही खास जानकारी देता है। यूं तो 5 अंको के किसी भी ट्रेन नंबर में हर एक अंक का कुछ मतलब होता है, लेकिन ट्रेन नंबर का पहला अंक सबसे इंपॉर्टेंट होता है और इसे देखकर ट्रेन के बारे आप बहुत कुछ जान सकते हैं। तो चलिए जरा समझते हैं ट्रेनों के इन नंबरों का मजेदार विज्ञान....अगर किसी ट्रेन का नंबर 6 अंक से शुरू हो रहा है तो वह मेमो ट्रेन है जो कम दूरी वाले किन्हीं दो बड़े शहरों के बीच चलती हैं और ग्रामीण इलाकों से शहर आने वालों को भी सेवाएं देती है।
पहला अंक हो Seven (7)7 अंक से शुरू होने वाली ट्रेनें बताती हैं कि वह DMU या Railcarसर्विस का हिस्सा हैं। इन ट्रेनों में आगे पीछे और बीच में डीजल या इलेक्ट्रिक वाले कई इंजन लगे होते हैं।
पहला अंक हो Eight (8)ट्रेन का नंबर 8 अंक से शुरू हो रहा है तो जान लीजिए ये वो ट्रेन पूरी तरह से रिजर्वड सुपर फास्ट ट्रेन है, जिसका ठहराव बहुत ही कम स्टेशनों पर होता है। अपने यहां सीवर के मेनहोल देख मुंह से निकलती है 'आह', पर इस देश के मेनहोल देखकर तो 'वाह वाह' कर उठेंगे