छोटा पैकेट और बड़ा धमाका...इंग्लिश गेंदबाजों ने मैच के बाद केदार जाधव के बारे में यही राय रखी होगी। पुणे में खेले गए पहले वनडे में केदार जाधव ने ऐसी धुआंधार पारी खेली कि अंग्रेजों की बोलती तो बंद हुई। साथ ही मैन ऑफ द मैच का ईनाम भी ले गए। इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ने वाले केदार जाधव का यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था। आइए उनके बारे में जानें कुछ जरूरी बातें....
2. कप्तान को पिलाते थे पानी :जून 2014 में जब भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी तब केदार जाधव को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी। जगह क्या कहें सिर्फ नाम शामिल हुआ था जाधव का, बाकी प्लेइंग इलेवन में वह उस दौरे में नहीं जुड़ पाए। जाधव का काम सिर्फ खिलाड़ियों को पानी पिलाने का था और टूर खत्म होते ही वह वापस भारत लौट आए। 4. दो शतक जड़े लेकिन हॉफसेंचुरी नहीं :केदार जाधव को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 356 रन बनाए। सबसे अहम बात यह है कि जाधव ने इतने कम मैचों में दो शतक जड़ दिए हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक उनके नाम दर्ज नहीं है।
5. फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में तिहरा शतक :
केदार जाधव का फर्स्ट क्लॉस करियर काफी शानदार रहा है। महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए जाधव ने 46.21 की औसत से 4945 रन बनाए हैं। यही नहीं जाधव ने तिहरा शतक भी जड़ा। उनका सर्वाधिक स्कोर 327 रन है। महाराष्ट्र की टीम से खेलते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।Cricket News
inextlive from
Cricket News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari