सालों पहले शक्‍ितमान बनकर बच्‍चों के फेवरेट सुपरहीरो बने मुकेश खन्‍ना आज अपना 59वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। मुकेश खन्‍ना ऐसे अभिनेता हैं जिन्‍होंने बड़े पर्दे से ज्‍यादा टीवी पर प्रसिद्धी पाई। तो आइए आज जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें।


नसीरुद्दीन और शक्ित कपूर के साथ पढ़ाई कीमुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सन् 1982 में फ़िल्मी करियर में कदम रखा। खन्ना ने अपनी शिक्षा फ़िल्म एण्ड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया से पूरी की थी। यहां वह फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह तथा शक्ति कपूर के साथ पढ़ते थे। बाद में नसीर और शक्ित फिल्मों में अभिनय करने लगे, जबकि मुकेश ने छोटे पर्दे पर बड़ी उपलब्धि हासिल की।फिर बने बच्चों के चहेते शक्ितमान
मुकेश की एक्टिंग जितनी जानदार है, उतनी ही बेहतर उनकी कदकाठी। भीष्म के अभिनय में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद मुकेश ने सुपरहीरो शक्तिमान का निर्माण किया। इस धारावाहिक में शक्तिमान तथा गंगाधर का किरदार निभाकर मुकेश घर-घर पहचाने जाने लगे। शक्ितमान उस वक्त बच्चों का सबसे चहेता सुपरहीरो बन चुका था। इसके 400 से अधिक एपिसोड दूरदर्शन नेशनल पर दिखाए गए। करीब 10 साल तक यह धारावाहिक प्रसारित होता रहा। शक्ितमान की अपार सफलता के बाद मुकेश ने एक और फिक्शन हीरो 'आर्यमान' बनाया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari