जानिए नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद के बारे में कुछ अनसुनी बातें
-आंखमिचौली और टीप मार खेल में सबसे आगे रहते थे पूरे गांव में।
-बचपन में पैसे ने होने की वजह से कपड़े की गेंद से क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। -चौपाई की अंताक्षरी में दोस्तों को हमेशा हरा देते थे रामनाथ कोविंद। -परौंख में लगने वाले मेले में घूमना बहुत पसंद था देश के प्रथम नागरिक को। -कक्षा-3 में पढ़ाई के दौरान कक्षा में मिली थी सजा पूरा होमवर्क ब्लैक बोर्ड में लिखना पड़ा था। -गांव वालों में रामनाथ कोविंद को सम्मानित करने के लिए एक-एक रुपए से इकट्ठा किए थे 81 किलो सिक्के। -13 साल तक दो कमरे के लिए दिया 1300 रुपए किराया और सादगी से हमेशा रहे। -दोस्त को पहले सुरक्षाकर्मियों से बुके दिलाते थे फिर उनसे कहते थे मुझको दे दो, लेकिन मुस्कुराते रहो। पैसे से कुछ नहीं होता।
National News inextlive from India News Desk