कभी नहीं बोल पाएगा बोस्टन का दूसरा संदिग्ध
फिलहाल वह गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट है. बताया जाता है कि चेचेन्या मूल के दूसरे संदिग्ध ने हमले के बाद अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ पार्टी की थी. बोस्टन के पुलिस आयुक्त एड डेविस ने बताया कि गंभीर हालत के कारण एफबीआई अब तक जोखार सारनेव से पूछताछ नहीं कर पाई है. बोस्टन के मेयर थॉमस मेनिनो ने बताया कि जोखार शायद कभी नहीं बोल पाएगा. सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में प्रोफेसर नील रिचर्ड्स ने कहा कि पुलिस की तत्परता, जनता के सहयोग और तकनीक की मदद से बोस्टन ब्लास्ट के संदिग्धों को जल्दी ढूंढ़ निकाला गया है.
तलाशी अभियान के बाद अरेस्ट हुआ दूसरा संदिग्ध जोखार सारनेव ब्लास्ट की घटना के बाद पूरी तरह सामान्य था. एक अधिकारी ने बताया कि 19 साल के जोखार वेडनेसडे को यूनिवर्सिटी ऑफ मेसाच्युसेट्स में था. एक स्टूडेंट ने बताया कि उसने वेडनेसडे की रात जोखार को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा था. टॉप ऑफीशियल्स संग ओबामा ने की बैठक
बोस्टन मैराथन के दूसरे संदिग्ध के पकड़े जाने के एक दिन बाद अमेरिकी प्रेसिडें बराक ओबामा ने अपने टॉप सिक्योरिटी आफीशियल्स के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने ब्लास्ट से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने पर बल दिया. व्हाइट हाउस के मुताबिक सैटरडे को हुई 90 मिनट की इस बैठक में बोस्टन विस्फोट के विभिन्न पक्षों पर बातचीत हुई.