पिछले कुछ सालों में Facebook और WhatsApp की ही तरह इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी भी जबरदस्त बढ़ गई है। आजकल तस्वीर और वीडियो में ही नहीं बल्कि स्‍टोरी पिक फॉर्मेट में भी लोग अपनी जिंदगी की कहानी इंस्टाग्राम पर बयान करते रहते हैं। कई बार उनकी ये कहानियां और तस्वीरें दूसरे लोग चोरी करके अपने नाम से इस्तेमाल करते हैं। अब इंस्टाग्राम ऐसा करने वालों के नाम सार्वजनिक करके उनका पर्दाफाश कर देगा।

आपके अकाउंट की जासूसी या पोस्ट चोरी करने वाले का नाम सबको बताएगा इंस्टाग्राम

अभी तक इंस्टाग्राम पर मौजूद तमाम फोटोस और स्टोरी पिक्स को कोई भी व्यक्ति स्क्रीनशॉट लेकर चुरा लेता था और कई बार उसे अपने नाम से दोबारा शेयर कर देता था। अब ऐसी चोरी करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अब इंस्टाग्राम अपने एक अनोखे फीचर के साथ आ रहा है। इस नए फीचर से कोई भी यूजर अगर इंस्टाग्राम की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेगा, तो इंस्टाग्राम मेन यूजर को इस स्क्रीन शॉट का नोटिफिकेशन भेज देगा। इंटरनेशनल टेक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम का नया फीचर किसी के अकाउंट की जासूसी या चोरी करने वालों का पता सबको बता देगा। अगर कोई यूजर किसी की इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी तस्वीर का स्क्रीन शॉट लेगा तो ऐसा करने वाले यूजर का नाम उस पोस्ट के साथ Sun सिंबल वाले एक नए आइकन पर दिखाई देने लगेगा।

WhatsApp पर कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!

 

ZTE ने लॉन्च किया 2 डिस्प्ले वाला फोल्डिंग स्मार्टफोन जो मिलकर बन जाता है बिग स्क्रीन टैबलेट

एक्सक्लूसिव तस्वीरों और स्टोरी पिक्स की चोरी रोकने को इंस्टाग्राम ने उठाया ये कदम

Facebook के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम पिछले काफी दिनों से अपने यूजर्स को नए नए फीचर्स देने में जुटा हुआ है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को स्टोरी राइटिंग के लिए टाइप मोड और एडवर्टाइजर्स को 'कैरोसल ऐड' का नया ऑप्शन दिया है। यानी कि अब यूजर्स किसी भी टेक्स्ट को अलग-अलग बेहतरीन डिजाइन और बैकग्राउंड के साथ पब्लिश कर सकेंगे। इससे यूजर्स की टैक्स स्टोरी इंस्टाग्राम पर बहुत ही खूबसूरत और इंप्रेसिव दिखाई देगी। बता दें कि तस्वीरों और स्टोरी पिक्स की चोरी का राज खोलने वाला इंस्टाग्राम का नया फीचर यूजर्स को मिलने में अभी कुछ समय लग सकता है क्योंकि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट और टेस्टिंग फेज में है।

आ गया Gmail का लाइट वर्जन Gmail Go, कम रैम और स्लो इंटरनेट पर अब ईमेल चलेगी झूमके

Posted By: Chandramohan Mishra