इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीम के दौरान बेतुके कमेंट होंगे बैन, आया माॅडरेटर फीचर
वाशिंगटन (एएनआई)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है। जो यूजर को लाइव स्ट्रीमिंग करने का मौका देता है। लेकिन लाइवस्ट्रीमर्स को स्ट्रीमिंग के दौरान अप्पतिजनक व अभद्र कमेंट देखने को मिलते थे। जिस पर रोक के लिए इंस्टाग्राम ने बताया है कि वह अब लाइव क्रिएटर्स को अपनी स्ट्रीम के दौरान मॉडरेटर जोड़ने की अनुमति दे सकते हैं। जो उन्हें स्ट्रीमिंग में अभद्र व अप्पतिजनक जैसे कमेंट रोकने में हेल्प करेगा। यह फीचर स्ट्रीमर्स के लिए बहुत लाभदायक है।
क्या है ये मॉडरेटर
इंस्टाग्राम लोगों को लाइव स्ट्रीमिंग करने का मौका देता है। समय के साथ साथ इंस्टाग्राम का यह फिचर भी काफी पापुलर होता जा रहा है। लोग अब अपनी डेली रूटीन इसमें लाइव करते हैं। जैसे पार्टी में जाना , कहीं क्लब में जाना। लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कमेंट में उन्हें कई बार काफी ट्रोल या टीस किया जाता है। इससे बचने के लिए इंस्टाग्राम एक नया मॉडरेटर फीचर लाया है। मॉडरेटर एक फिल्टर की तरह काम करेगा, जो स्ट्रीमिंग में अभद्र व अप्पतिजनक कमेंट को स्ट्रीमर्स द्वारा रोकता है। साथ ही स्पैमर्स को बैन व डिलीट कर सकता है। ट्विटर और यूट्यूब जैसे अन्य लाइवस्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मॉडरेशन एक बहुत जरूरी फिचर है। जिनमें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ट्रोल व अप्पतिजानक कमेंट अक्सर देखने को मिल जाते हैं।
इंस्टाग्राम ने बताया कि क्रिएटर्स लाइव के दौरान कमेंट बार में तीन डॉट्स को टैप करके मॉडरेटर असाइन कर सकते हैं। वहां से, वे सुझाए गए एकाउन्ट में से मॉडरेटर चुन सकते हैं, या किसी विशेष एकाउन्ट की खोज के लिए सर्च बार का उपयोग कर सकते हैं। लाइव 2016 के आसपास शुरू हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए, यह थोड़ा अजीब है कि इंस्टाग्राम ने अभी-अभी अपनी लाइवस्ट्रीमर्स को मॉडरेटर जोड़ने देना शुरू किया है।