Instagram कम करने जा रहा वीडियोज की क्वालिटी, कंटेंट क्रिएटर्स को लगेगा झटका, HD वीडियो अपलोड करने का भी नहीं कोई फायदा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Instagram आज के टाइम में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बैटर बनाने के लिए तरह-तरह के फीचर्स लॉन्च करता रहता है। मगर इस बार इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को झटका देने वाला है। दरअसल इंस्टाग्राम ने अपनी वीडियो क्वालिटी को कम करने का फैसला किया है। बता दें कि इंस्टा पर कई सारे यूजर्स ने वीडियो शेयर की थी, जिनकी क्वालिटी काफी लो आ रही थी। इसको लेकर यूजर्स सवाल कर रहे थे। कंटेंट क्रिएटर्स को तो इस फैसले से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेड ऑफ प्लेटफॉर्म्स एंड थ्रेड्स ऐडम मोसेरी ने कहा था कि जो क्रिएटर्स अपने वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाते हैं, उन्हें ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि स्टार्टिंग में कंटेंट को हाई क्वालिटी ही मिलती है, लेकिन अगर टाइम के साथ उस पर व्यूज कम ही रहते हैं, तो उसका रेजोल्यूशन गिरा दिया जाता है। हालांकि, अगर बाद में व्यूज बढ़ते हैं, तो उसकी क्वालिटी को प्लेटफॉर्म फिर से हाई रेजोल्यूशन में दिखाने लगेगा।
लो इंटरनेट वाली जगहों पर आसानी से देख सकेंगे वीडियो
वीडियोज की क्वालिटी को लेकर किए चेंजेस के जरिए कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को चेक कर रही है और स्टोरेज भी मैनेज कर रही है। इंस्टाग्राम का कहना है कि प्लेटफॉर्म ऐसा इसलिए भी कर रहा है ताकि वो इसके जरिए हर डिवाइस तक पहुंच सके। कंपनी इंटरनेट स्पीड पर भी नजर रख रही है। इससे लो इंटरनेट स्पीड वाली जगहों पर भी वीडियो देखना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही एडजस्टमेंट की हेल्प से बफरिंग टाइम भी कम हो जाएगा।
इंस्टाग्राम के हेड ऐडम से जब पूछा गया कि क्या इस फैसले से छोटे क्रिएटर्स को भी नुकसान होगा। तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो पर एंगेजमेंट वीडियो की बिटरेट क्वालिटी के बजाय उसके कंटेंट से ज्यादा तय होता है। ऐसे में छोटे क्रिएटर्स को कंप्टीट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। हालांकि कंपनी के इस फैसले से उन लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है, जो पूरी तरह से कंटेट क्रिएशन की फील्ड से रिलेटेड हैं।