इंस्टाग्राम में रोजाना 80 मिलियन फोटोज होती हैं शेयर, एक्टिव यूजर्स 400 मिलियन
यूएस के बाहर 75 परसेंट यूजर्स
मंगलवार को फेसबुक ने बताया कि, इंस्टाग्राम के 75 परसेंट यूजर्स यूएस के बाहर के हैं। जिसमें कि जापान, ब्राजील और इंडोनेशियन यूजर्स सबसे अधिक संख्या में हैं। इंस्टाग्राम जिसका मालिकाना हक फेसबुक के पास है, उसके यूजर्स की संख्या में दिनोंदिन काफी बढ़ोत्तरी होती जा रही। इस समय कुल एक्टिव यूजर्स 400 मिलियन तक पहुंच गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हाल ही में कुछ चर्चित लोगों ने इंस्टाग्राम ज्वॉइन किया है। जिसमें यूके से डेविड बेकहम, यूएस से कैटलीन जेनर, इंडोनेशिया ने राफी और नेगिता। इसके साथ ही जर्मन फुटबॉलर टोनी क्रूस ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट बना लिया।
दिंसबर में थे 300 मिलियन यूजर्स
गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर्स की संख्या 300 मिलियन थी। हालांकि उस समय यह टि्वटर से आगे था क्योंकि टि्वटर यूजर्स यूजर्स 284 मिलियन ही थे। खैर 4 साल पहले जब इंस्टाग्राम की शुरुआत हुई तो किसी को यकीन नहीं था कि। यह फोटो शेयरिंग एप इतनी जल्दी पॉपुलर हो जाएगा। यही नहीं इसमें यूजर्स रोजाना बढ़ते जा रहे हैं।
2012 में फेसबुक ने खरीदा था
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद साल दर साल इसके यूजर्स में इजाफा होता चला गया। हालांकि बीच में स्नैपचैट से इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर मिली थी। लेकिन इस फोटो शेयरिंग एप की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई।