स्मार्टफोन के जरिये बातचीत करने के लिए बने मैसेजिंग एप्स के बीच इन दिनों एक बड़ी अजीब जंग छिड़ी है। सबसे ज्‍यादा निशाने पर सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर है। व्‍हाट्सएप के बाद अब इस एप को इंस्‍टाग्राम ने भी ब्‍लॉक कर दिया है। कहा जा रहा है कि फेसबुक इसे एक राइवल की तरह से ट्रीट कर रहा है।


रिवाइवल की तरहअभी हाल ही में लोकप्रिय मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने टेलीग्राम के लिंक को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद अब इंस्टाग्राम भी इसी राह पर चल रहा है। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने राइवल की तरह से ट्रीट कर रही हैं। शायद तभी अब उसने इसे अपने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम से भी ब्लॉक करने का कदम उठाया है। हालांकि फेसबुक के इस बड़े कदम को लेकर टेलीग्राम एप कंपनी काफी नाराज हो गई है। उसने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर अपनी भड़ास भी निकाली है। उसका कहना है कि फेसबुक ने टेलीग्राम प्रोफाइल का लिंक ब्लॉक किया है। इतना ही नहीं उसने ट्वीट कर फेसबुक पर डबलफेसेस यानी दोगलेपन का आरोप लगाया है। टेलीग्राम ने किया ट्वीट
इसके साथ ही टेलीग्राम ने अपने ट्वीट में Hypocrisy हैशटैग भी किया है। गौरतलब है कि अभी तक तक यूजर्स अपने एकाउंट में कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट को ऐड कर लेते थे। इसके लिए उन्हें बस  add me और follow me सेक्शन में जाना होता था। जिसमें लोग सबसे ज्यादा स्नैपचैट और टेलीग्राम के लिंक को ऐड करते थे, लेकिन अब यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अब वे इस सेक्शन में दूसरे सोशल साइट्स तो ऐड कर सकेंगे लेकिन टेलीग्राम और स्नैपचैट नहीं कर पाएंगे।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra