इंस्टाग्राम अब देगा लैंडस्केप मोड में शूट की इजाजत
लंबे समय से थी ये शिकायत
बताते चलें कि इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने वालों के बीच हमेशा से ये शिकायत सुनने को मिली है कि उनके मुताबिक साइज़ में वो फोटो को पोस्ट नहीं कर पाते हैं। इस शिकायत पर गौर करते हुए इंस्टाग्राम ने सकारात्मक कदम उठाया और ऐप पर अब लैंडस्केप मोड दे दिया। इससे अब आप अपनी फोटो को जैसे चाहेंगे वैसे अपलोड कर सकेंगे।
अब मिला समाधान
गौर करें तो पांच में से एक न एक कोई ऐसी फोटो जरूर सामने निकल आती है, जो स्क्वायर फॉर्मेट पर बिल्कुल फिट नहीं बैठती थी। इसको लेकर इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया है कि कई दोस्त ग्रुप शॉट का कटआउट, किसी भी ब्रिज को एक छोर से दूसरे छोर तक की फोटो को अपलोड नहीं किया जा सकता था। वहीं अब गुरुवार से इंस्टाग्राम की वेब आधारित सर्विस पर पोट्रेट और लैंडस्केप मोड को इजाजत दे दी गई है। इंस्टाग्राम पर ये बदलाव उसे मार्केट में आने वाले अपने नए प्रतिद्वंदियों से टक्कर लेने में मदद करेगा।
वीडियो का फिल्टर फीचर भी हुआ अपडेट
इसके साथ ही ऐसे बदलाव से इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों से मिलने वाली रेवेन्यू के बढ़ने में भी मदद मिलेगी। वहीं इस नए बदलाव को लेकर बताया गया है कि हालांकि अपलोड की हुई फोटो अभी भी स्क्वायर ही दिखेगी, लेकिन आपके फॉलोवर्स के फीड में वही फोटो फोटो पर असली साइज में दिखेगी। इसके अलावा इंस्टाग्राम अपने ऐप में वीडियो के फिल्टर फीचर को भी अपडेट कर रही है। इसपर अलग-अलग इफेक्ट देने के बजाए अब आप एक बार में ही वीडियो को एक साथ कई इफेक्ट दे सकेंगे।