अब इंस्टाग्राम आपको बनाएगा परफेक्ट वीडियोग्राफर
प्रोफेशनल लुकिंग वीडियो बनाएगा Hyperlapse
टेक्नॉलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक इस ऐप की मदद से आईफोन यूजर्स प्रोफेशनल लुकिंग वीडियो बना सकते हैं वो भी बगैर एक्सपेंसिव कैमरा इक्युपमेंट्स के. यह इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करता है जोकि जिप्रोस्कोप द्वारा जेनरेटेड अल्ट्रा एक्लपेंसिव मोशन स्टेबलाइजेशन यूज करता है. इस टेकनीक को फिल्म स्टूडियोज भी इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा आप वीडियो प्ले होने की स्पीड को भी एक स्लाइडर के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं.
बनाइये 45 मिनट तक की वीडियो
Hyperlapse से आप 45 मिनट ड्यूरेशन का एक वीडियो बना सकते हैं. वीडियो बनाने के बाद यह ऐप आपको इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने का ऑप्शन भी देता है. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको किसी यूजरनेम या पासवर्ड की जरूरत नहीं है. अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स से आप इसे लॉग- इन कर सकते हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान आप साउंड साथमें रिकॉर्ड नहीं कर सकते लेकिन बाद में इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक एड करने का ऑप्शन है. फिलहाल Hyperlapse आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल है. एंड्रॉइड यूजर्सके लिए भी यह जल्द ही अवेलेबल होगा लेकिन अभी इसकी लांचिंग डेट तय नहीं है.