टिकटाॅक पर बैन लगने के बाद उसके जैसे तमाम एप्स मार्केट में आ रहे। इस रेस में अब इंस्टाग्राम भी शामिल हो गया। फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम इंडियन यूजर्स के लिए 'Reels'की सुविधा देने जा रहा है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। टिकटाॅक पर बैन लगने के बाद शाॅर्ट वीडियो फाॅर्मेट वाले एप्स की भरमार लग गई। भारत में बने कई एप्लीकेशन टिकटाॅक जैसी सर्विस उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे। हालांकि इस रेस में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। अब फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने भी इंडियन यूजर्स के लिए शाॅर्ट वीडियो सर्विस देने की घोषणा कर दी है। 'Reels'नाम की यह सर्विस इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इसमें वह सब कुछ मिलेगा, जो टिकटाॅक पर मिलता था। इंस्टाग्राम के रील्स की भारत में टेस्टिंग शुरु
टिकटाॅक की तरह इंस्टाग्राम के रील्स में यूजर्स शाॅर्ट वीडियो बना सकते हैं, उसे एडिट कर सकते हैं। साथ ही अपने फाॅलोवर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स फीड पर अपने फाॅलोवर्स के साथ शाॅर्ट वीडियो साझा कर सकते हैं और, यदि उनके पास एक सार्वजनिक खाता है। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजीत मोहन ने कहा, "भारत में इंस्टाग्राम पर एक तिहाई से अधिक वीडियो की खपत होती है। ऐसे में इंस्टाग्राम की बड़ी भूमिका है। रील्स के साथ, हम मंच पर मनोरंजन के भविष्य का अनावरण कर रहे हैं, एक तरह से जो टैलेंट को बढ़ावा देगा। कई रचनात्मक प्रारूपों के साथ, जो भी आप खुद को व्यक्त करना चाहते हैं, वह अब इंस्टाग्राम पर हो सकता है।"क्या-क्या काम आएगाइन्स्टाग्राम का उपयोग दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों द्वारा कई सतहों पर किया जाता है - जिसमें फीड, स्टोरीज, आईजीटीवी और लाइव सेशन शामिल है। अब रील्स के जरिए लोग अपने साथ-साथ दूसरों का भी मनोरंजन कर सकते हैं। जैसा कि टिकटाॅक करता था। इसमें आप 15 सेकेंड का शाॅर्ट वीडियो बनाकर आसानी से शेयर कर सकते हैं। भारत, ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद चौथा देश है, जहां इस नए प्रारूप का परीक्षण किया जा रहा है। कमेंट को कर सकते हैं पिनइंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपकी फोटो या वीडियो पर आने वाले कमेंट को खुद मैनेज कर सकते हैं। यानी कि कौन सा कमेंट आगे रहेगा और कौन पीछे। कंपनी ने इसकी सुविधा दे दी है। कंपनी ने 'पिन एप' का ऑप्शन दिया है। इसके जरिए आप जिस कमेंट को आगे रखना चाहते हैं, उस पर टच करके ऑप्शन पर पिन पर क्लिक करके कमेंट ऊपर रख सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari